फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटविराट कोहली, श्रेयस अय्यर के बाद गिल कर सकते हैं नंबर तीन पर बल्लेबाजी, आकाश चोपड़ा बोले- शुभमन गिल पूरी तरह से तैयार हैं

विराट कोहली, श्रेयस अय्यर के बाद गिल कर सकते हैं नंबर तीन पर बल्लेबाजी, आकाश चोपड़ा बोले- शुभमन गिल पूरी तरह से तैयार हैं

भारत की वनडे टीम में शुभमन गिल के लगातार प्रदर्शन ने कई पूर्व क्रिकेटरों को प्रभावित किया है। आकाश चोपड़ा का मानना है कि गिल भारत की वनडे टीम में नंबर 3 का स्थान लेने के लिए तैयार हैं।

विराट कोहली, श्रेयस अय्यर के बाद गिल कर सकते हैं नंबर तीन पर बल्लेबाजी, आकाश चोपड़ा बोले- शुभमन गिल पूरी तरह से तैयार हैं
Himanshu Singhलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 19 Aug 2022 05:55 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल ने भारतीय टीम के काफी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने पिछले कुछ समय में काफी महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं। पिछली चार पारियों पर नजर डाले तो गिल ने 64, 43, 98 और 82 रन बनाए हैं। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटटेर आकाश चोपड़ा गिल के प्रदर्शन से इतना प्रभावित हुए हैं कि उनको लगता है कि गिल को भारतीय टीम में नंबर तीन की जगह देनी चाहिए। 

भारतीय टीम में तीसरे नंबर पर इस समय विराट कोहली का कब्जा है। इस नंबर पर श्रेयस अय्यर ने जब भी मौका मिला है अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। भविष्य पर नजर डाले तो श्रेयस अय्यर का पलड़ा भारी है, लेकिन गिल का फॉर्म गजब का है। 

चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा, ''रोहित शर्मा वापस आते ही शिखर धवन के साथ ओपनिंग करेंगे। फिलहाल केएल राहुल ओपनिंग नहीं कर रहे हैं, वो चाहें तो ओपनिंग भी कर सकते हैं। विराट कोहली नंबर 3 पर आते हैं, लेकिन श्रेयस अय्यर भी लाइन में हैं। मुझे लगता है कि शुभमन गिल भी नंबर 3 के लिए बिल्कुल तैयार हैं।''

फिटनेस कैंप के लिए शनिवार को NCA पहुंचेगी टीम इंडिया, एशिया कप के लिए मंगलवार को हो सकते हैं रवाना

उन्होंने आगे कहा, ''शुभमन गिल एक अभूतपूर्व कहानी है। कहा जाता है कि आपका भविष्य तब देखा जा सकता है, जब आप एक बच्चे होते हैं। इनको अंडर -19 में और फिर मेलबर्न की शुरुआत में देखा गया था। तब यह भी सोच थी कि गिल वह ओपनर नहीं हैं, जिसे टीम टेस्ट क्रिकेट के लिए देख रही है, लेकिन वह सफेद गेंद वाले क्रिकेट में शीर्ष तीन में बल्लेबाजी करेंगे।"

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें