Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़After Shoaib Akhtar Ramiz Raja support India Pakistan bilateral series says could help ease the tension

शोएब अख्तर के बाद भारत-पाक सीरीज के सपोर्ट में उतरे रमीज राजा, कही यह बात

भारत और पाकिस्तान के बीच वक्त के साथ रिश्ते और खराब होते जा रहे हैं। तनाव के चलते 2012 से दोनों देशों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। क्रिकेट की इन दो मजबूत टीमों ने 2012 में दो टी-20 और...

शोएब अख्तर के बाद भारत-पाक सीरीज के सपोर्ट में उतरे रमीज राजा, कही यह बात
Mridula Bhardwaj लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 13 April 2020 03:42 AM
हमें फॉलो करें

भारत और पाकिस्तान के बीच वक्त के साथ रिश्ते और खराब होते जा रहे हैं। तनाव के चलते 2012 से दोनों देशों के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। क्रिकेट की इन दो मजबूत टीमों ने 2012 में दो टी-20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज आखिरी बार खेली थी। भारत ने इसकी मेजबानी की थी। इसके बाद से दोनों के बीच केवल आईसीसी टूर्नामेंट्स-एशिया कप में आमना-सामना हुआ है। बहुत से लोगों को अब भी उम्मीद है कि दोनों के बीच द्विपक्षीय सीरीज खेली जा सकती है। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और वर्तमान कमेंटेटर रमीज राजा ने भी दोनों के बीच सीरीज की वकालत की है। 

हाल ही में एक यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू में रमीज राजा ने कहा, ''क्रिकेट में एक अनचाहा दबाव है। दोनों देशों के बीच सीरीज आपसी रिश्तों को बेहतर बनाएगी।'' उन्होंने कहा, ''मुझे समझ नहीं आता कि क्रिकेट में क्यों ये अनचाहा तनाव है। क्रिकेट के माध्यम से हम एक-दूसरे को समझ सकते हैं और सीख सकते हैं। मैं भारत-पाक सीरीज के लिए तैयार हूं।''

सुरेश रैना की बेटी ग्रेसिया ने रखा भाई का नाम रियो, जानें मजेदार कहानी- VIDEO

इस बातचीत में रमीज राजा ने 2004 की उस सीरीज को याद किया जब भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान के दौरे पर थी। उन्होंने कहा कि उस समय स्टेडियम में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी थी। उन्होंने कहा, ''फैन्स चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच तटस्थ स्थान पर सीरीज खेली जाए।'' उन्होंने कहा, ''हमें छोटे-छोटे कदम उठाने चाहिए। 2019 के विश्व कप में भारत-पाक का मैच हाई प्वाइंट था। ब्राडकास्टर और एडमिनिस्ट्रेटर्स को भारत-पाक मैचों की  जरूरत है।''

बता दें कि रमीज राजा से पहले तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी कोरोना वायरस से निबटने के लिए दोनों देशों के बीच सीरीज की पैरवी की थी। हालांकि, शोएब अख्तर की इस अपील को कपिल देव, मदन लाल और राजीव शुक्ला ने सिरे से ठुकरा दिया था। 

रामायण के इस पात्र से वीरेंद्र सहवाग ने ली बल्लेबाजी की प्रेरणा, किया खुलासा

शोएब अख्तर ने कहा था, ''आपको इन मैचों से बड़ी संख्या में दर्शक मिलेंगे। पहली बार दोनों देश एक-दूसरे से खेलेंगे। और जो भी राशि एकत्रित होगी वह दोनों देशों की सरकारों में बंट जाएगी। इससे पाकिस्तान और भारत दोनों को कोरोना से लड़ने में मदद मिलेगी।''

भारत और पाकिस्तान सीरीज की मांग करने से पहले शोएब अख्तर ने कहा था कि यदि भारत पाकिस्तान को 10000 वेंटिलेटर मुहैया कराता है तो हम उनके इसके काम को हमेशा याद रखेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें