फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIND vs ENG: चेन्नई टेस्ट में रोहित शर्मा के खराब प्रदर्शन पर भड़के फैन्स, दूसरे मैच में की केएल राहुल को टीम में शामिल करने की मांग

IND vs ENG: चेन्नई टेस्ट में रोहित शर्मा के खराब प्रदर्शन पर भड़के फैन्स, दूसरे मैच में की केएल राहुल को टीम में शामिल करने की मांग

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों 227 रनों से हार का सामना करना पड़ा। 420 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया दूसरी...

IND vs ENG: चेन्नई टेस्ट में रोहित शर्मा के खराब प्रदर्शन पर भड़के फैन्स, दूसरे मैच में की केएल राहुल को टीम में शामिल करने की मांग
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 09 Feb 2021 04:22 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों 227 रनों से हार का सामना करना पड़ा। 420 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया दूसरी पारी में महज 192 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। कप्तान विराट कोहली ने दूसरी इनिंग में 72 रनों की पारी खेली, लेकिन वह की हार को नहीं टाल सके। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। रोहित शर्मा का बतौर ओपनर प्रदर्शन दोनों ही पारियों में निराशाजनक रहा और वह महज 6 और 12 रन ही बना सके। रोहित के खराब प्रदर्शन के बाद ट्विटर पर फैन्स ने जमकर ट्रोल किया और दूसरे टेस्ट में केएल राहुल को शामिल करने की मांग की। 

 

 

रोहित शर्मा और शुभमन गिल का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर काफी शानदार रहा था। रोहित ने आखिरी दो टेस्ट मैचों में ओपनिंग करते हुए दो अर्धशतक जड़े थे। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश नजर आया और वह पहली पारी में जोफ्रा आर्चर और दूसरी इनिंग में जैक लीच का शिकार बने। रोहित के प्रदर्शन पर ट्विटर पर फैन्स ने जमकर सवाल उठाए और केएल राहुल को टीम में शामिल करने की सलाह दी। फैन्स ने सिलेक्टरों को केएल राहुल द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ इसी मैदान पर 2016 में खेली गई 199 रनों की पारी की भी याद दिलाई। केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में चोटिल होने के बाद भारत वापस लौट आए थे। 

 

 

इंग्लैंड की टीम ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और पहली पारी में कप्तान जो रूट के दोहरे शतक की बदौलत 578 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया पहली पारी में 337 रन ही बना सकी थी। दूसरी इनिंग में हालांकि भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड को महज 178 रनों पर ऑलआउट करने में कामयाब रहे। आर अश्विन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए छह विकेट चटकाए। अपने 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने वाले कप्तान जो रूट को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच चेन्नई के इसी मैदान पर 13 फरवरी से खेला जाएगा। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें