फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटएशेज सीरीज के बॉक्सिंग डे टेस्ट में इंग्लैंड की शर्मनाक हार के बाद वसीम जाफर ने छिड़का माइकल वॉन के जख्म पर नमक, याद दिलाया 2 साल पुराना ट्वीट

एशेज सीरीज के बॉक्सिंग डे टेस्ट में इंग्लैंड की शर्मनाक हार के बाद वसीम जाफर ने छिड़का माइकल वॉन के जख्म पर नमक, याद दिलाया 2 साल पुराना ट्वीट

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और क्रिकेट मैचों को लेकर तमाम मीम्स शेयर करते रहते हैं। जाफर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ट्विटर पर कई दफा भिड़...

एशेज सीरीज के बॉक्सिंग डे टेस्ट में इंग्लैंड की शर्मनाक हार के बाद वसीम जाफर ने छिड़का माइकल वॉन के जख्म पर नमक, याद दिलाया 2 साल पुराना ट्वीट
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 28 Dec 2021 12:23 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और क्रिकेट मैचों को लेकर तमाम मीम्स शेयर करते रहते हैं। जाफर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ट्विटर पर कई दफा भिड़ चुके हैं। दोनों एक-दूसरे पर निशाना साधने का एक भी मौका हाथ से जाने नहीं देते हैं। इंग्लैंड की टीम एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में महज 68 रनों पर ऑलआउट हो गई, और ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेला गया बॉक्सिंग टेस्ट ढाई दिनों के अंदर ही एक पारी और 14 रनों से जीत लिया। इंग्लैंड के 68 पर ऑलआउट होने को लेकर जाफर ने वॉन को उनका एक पुराना ट्वीट याद दिलाया है, जिसमें उन्होंने टीम इंडिया के 92 रनों पर ऑलआउट होने का मजाक उड़ाया था।

 

31 जनवरी 2019 के दिन न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की सीरीज के तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया को महज 92 रनों पर समेट दिया था। भारत ने हालांकि वह वनडे सीरीज 4-1 से अपने नाम की थी। भारतीय टीम एक ही मैच हारी थी, लेकिन काफी शर्मनाक तरीके से हारी थी। वॉन ने भारतीय टीम का मजाक उड़ाते हुए ट्विटर पर लिखा था, '92 ऑलआउट इंडिया... यकीन नहीं होता कि कोई भी टीम इन दिनों 100 से कम के स्कोर पर ऑलआउट हो सकती है।'

एशेज सीरीज पर ऑस्ट्रेलिया ने कब्जा जमा लिया है। पहले तीनों टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 3-0 से विजयी बढ़त हासिल कर ली है। एशेज सीरीज के दौरान इंग्लैंड टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। खुद माइकल वॉन भी इंग्लैंड के खेल से काफी निराश हैं। एमसीजी टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी 185 रनों पर सिमट गई थी, इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी भी 267 रनों पर ही सिमट गई। इतनी कम बढ़त के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने 68 रनों पर इंग्लैंड को ऑलआउट कर मैच एक पारी और 14 रनों से अपने नाम कर लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें