फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटICC CWC 2019: पाकिस्तान से हार के बाद अपनी टीम से बोले जो रूट- घबराने की कोई जरूरत नहीं

ICC CWC 2019: पाकिस्तान से हार के बाद अपनी टीम से बोले जो रूट- घबराने की कोई जरूरत नहीं

जो रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ 14 रन से मिली हार के बावजूद इंग्लैंड टीम को संयम रखने और नहीं घबराने की सलाह दी है। जो रूट और जोस बटलर के शतकों के बावजूद इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के अपने...

ICC CWC 2019: पाकिस्तान से हार के बाद अपनी टीम से बोले जो रूट- घबराने की कोई जरूरत नहीं
एएफपी।,नॉटिंगम। Tue, 04 Jun 2019 12:46 PM
ऐप पर पढ़ें

जो रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ 14 रन से मिली हार के बावजूद इंग्लैंड टीम को संयम रखने और नहीं घबराने की सलाह दी है। जो रूट और जोस बटलर के शतकों के बावजूद इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के अपने दूसरे मैच में पराजय का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर पाकिस्तान ने वनडे क्रिकेट में लगातार 11 हार का सिलसिला तोड़कर यह जीत दर्ज की। रूट ने कहा कि उनकी टीम शनिवार को कार्डिफ में बांग्लादेश के खिलाफ मैच से शानदार वापसी करेगी।

READ ALSO: जानिए जॉन्टी रोड्स ने क्यों कहा- डी विलियर्स अब दोबारा खेलने नहीं आएंगे

'बांग्लादेश के खिलाफ नहीं दोहराएंगे पाकिस्तान के साथ वाली गलती'     
उन्होंने कहा,'सबसे अहम बात यह है कि एक ईकाई के रूप में हमें घबराना नहीं है। हमें पता है कि हम क्या कर सकते हैं लेकिन दूसरी टीमें भी अच्छा खेलने आई हैं। हम अपनी गलतियों से सबक लेकर कार्डिफ में वापसी करेंगे। इस प्रारूप की खूबसूरती यही है कि शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। हमें इसके लिए बाकी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि एक ही गलती बार बार नहीं होने पाए। उम्मीद है कि बांग्लादेश के खिलाफ ऐसा नहीं होगा।'

सभी खेलों से जुड़े समाचार पढ़ें सबसे पहले Live Hindustan पर। अपने मोबाइल पर Live Hindustan पढ़ने के लिए डाउनलोड करें हमारा न्यूज एप। और देश-दुनिया की हर खबर से रहें अपडेट।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें