Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Afghanistan will host New Zealand in India date of test match revealed

भारत में अफगानिस्तान करेगा न्यूजीलैंड की मेजबानी, सामने आई टेस्ट मैच की तारीख

अफगानिस्तान भारत में न्यूजीलैंड की मेजबानी करने के लिए तैयार है। अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सितंबर में एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाना है, जिसकी तारीख का ऐलान हो गया है।

भारत में अफगानिस्तान करेगा न्यूजीलैंड की मेजबानी, सामने आई टेस्ट मैच की तारीख
Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 28 July 2024 06:08 AM
हमें फॉलो करें

अफगानिस्तान सितंबर में भारत में न्यूजीलैंड के साथ एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगा। यह मैच उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में नौ से 13 सितंबर तक खेला जाएगा। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के अध्यक्ष मीरवाइज अशरफ ने टेस्ट मैच के लिए न्यूजीलैंड की मेजबानी करने में खुशी व्यक्त की। न्यूजीलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान का यह पहला टेस्ट मैच होगा।

अशरफ ने एक बयान में कहा, “हम अपने क्रिकेट इतिहास में पहली बार न्यूजीलैंड की बेहतरीन टेस्ट टीम की मेजबानी करके खुश हैं। यह उस कड़ी मेहनत का प्रमाण है जो हमने विभिन्न आईसीसी बोर्ड बैठकों के दौरान विभिन्न बोर्डों के साथ कई चर्चाओं और बैठकों के माध्यम से की है।”

बयान में कहा गया, “ब्लैककैप्स वर्ल्ड क्रिकेट में सभी प्रारूपों की एक बेहतरीन टीम है और हमें उम्मीद है कि हम भविष्य में न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ सफेद गेंद के द्विपक्षीय मैचों के लिए समझौता कर लेंगे।”

आईसीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान द्वारा न्यूज़ीलैंड को बड़े अंतर से हराने के बाद से यह इन दोनों टीमों के बीच पहली मुकाबला होगा।

यह अफगानिस्तान का 10वां टेस्ट मैच होगा और 2017 में टेस्ट दर्जा हासिल करने के बाद से न्यूजीलैंड के खिलाफ़ उनका पहला मैच होगा।

अफ़गानिस्तान ने अब तक अपने नौ टेस्ट मैचों में तीन जीत दर्ज की हैं जिसमें उसने आयरलैंड (2019), बंगलादेश (2019) और ज़िम्बाब्वे (2021) जैसी टीमों को हराया है। इस बीच, न्यूज़ीलैंड अक्टूबर में भारत में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप सीरीज भी खेलेगा।

 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें