फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटVIDEO: जब MS DHONI के लिए इस अफगानी क्रिकेटर ने रोक दी थी रोजा इफ्तारी

VIDEO: जब MS DHONI के लिए इस अफगानी क्रिकेटर ने रोक दी थी रोजा इफ्तारी

अफगानिस्तान के चर्चित खिलाड़ियों में मोहम्मद शहजाद का भी नाम आता है। वह अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के जानें जाते हैं। लेकिन, यह अफगानी विकेटकीपर बल्लेबाज भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का बहुत...

VIDEO: जब MS DHONI के लिए इस अफगानी क्रिकेटर ने रोक दी थी रोजा इफ्तारी
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 14 Jun 2018 11:08 AM
ऐप पर पढ़ें

अफगानिस्तान के चर्चित खिलाड़ियों में मोहम्मद शहजाद का भी नाम आता है। वह अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के जानें जाते हैं। लेकिन, यह अफगानी विकेटकीपर बल्लेबाज भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का बहुत बड़ा प्रशंसक हैं। वह धौनी की बल्लेबाजी के फैन तो हैं ही, खासतौर पर माही का हेलीकॉप्टर शॉट शहजाद को बहुत भाता है। एक इंटरव्यू में महेंद्र सिंह धौनी के प्रति अपनी दीवानगी को लेकर मोहम्मद शहजाद ने बात की। इस दौरान उन्होंने महेंद्र सिंह धौनी को लेकर एक ऐसा किस्सा सुनाया, जिसे सुनकर माही के प्रशंसक मोहम्मद शहजाद के फैन हो जाएंगे। दरअसल, मोहम्मद शहजाद से एक सवाल पूछा गया कि क्या वह महेंद्र सिंह धौनी को खेलते हुए देखने के लिए देर रात तक जाग सकते हैं? जिसके जवाब में शहजाद ने एक वाकया सुनाया।

INDvsAFG टेस्ट मैच का LIVE स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें

 

INDvsAFG TEST:ऐतिहासिक टेस्ट मैच के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा खास संदेश

शहजाद ने वेस्टइंडीज में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल मैच का जिक्र करते हुए कहा, 'श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच में भारत को जीत के लिए आखिरी ओवर में 15 रन चाहिए थे और महेंद्र सिंह धौनी बल्लेबाजी कर रहे थे। वह रमजान का महीना था। इफ्तार में 3-4 मिनट का समय बचा था और खाना मेरे सामने रखा था। कहते हैं कि उस समय अल्लाह से जो भी मांगो, वह मिल जाता है। धौनी उस मैच से पहले चोटिल थे और सिर्फ फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ खेलने उतरे थे। मैंने अल्लाह से प्रार्थना की कि भारत वह मैच जीते और धौनी इस मैच को खत्म करें। ऐहा ही हुआ और धौनी ने 4 गेंद में ही 2 छक्कों और एक चौके के साथ मैच खत्म कर दिया। उस समय मैंने अपने खाने के समय को आगे बढ़ा दिया था।'

देखें उस फाइनल मैच का आखिरी ओवर जिसमें MS DHONI ने दिलाई थी जीत

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें