Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Afghanistan cricketer Ihsanullah Jannat banned from all cricket related activities for five years on corruption charges

अफगानिस्तान क्रिकेटर इहसानुल्लाह जनत पर लगा मैच फिक्सिंग का आरोप, पांच साल के लिए हुए बैन

अफगानिस्तान के प्रमुख बल्लेबाज इंसानुल्लाह जनत को भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण पांच साल के लिए सभी क्रिकेट संबंधी गतिविधियों से प्रतिबंधित कर दिया गया है। अफगानिस्तान बोर्ड ने बुधवार को घोषणा की।

अफगानिस्तान क्रिकेटर इहसानुल्लाह जनत पर लगा मैच फिक्सिंग का आरोप, पांच साल के लिए हुए बैन
Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 Aug 2024 11:17 AM
हमें फॉलो करें

अफगानिस्तान के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर इहसानुल्लाह जनत को मैच फिक्सिंग के आरोप में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को यह जानकारी दी। यह प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। यह प्रतिबंध साल के शुरुआत में काबुल प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण के दौरान एसीबी और आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के उल्लंघन के कारण लगाया गया है।

एसीबी ने कहा कि बल्लेबाज जन्नत ने इस साल काबुल प्रीमियर लीग के दूसरे सत्र के दौरान आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता का उल्लंघन किया। एसीबी ने बयान में कहा, ''जन्नत को आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के अनुच्छेद 2.1.1 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है और इस कारण उस पर क्रिकेट से संबंधित सभी गतिविधियों से पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है। उसने आरोपों को स्वीकार कर लिया है और भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल होने की बात कबूल कर ली है।''

जन्नत अफगानिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान नवरोज मंगल का छोटा भाई है। उसने अफगानिस्तान की तरफ से तीन टेस्ट और 16 वनडे मैच खेले हैं। इसके अलावा एसीबी इसी प्रकार की भ्रष्ट गतिविधियों में संभावित संलिप्तता के लिए तीन अन्य खिलाड़ियों की जांच कर रही है, तथा उनके दोष की पुष्टि के आधार पर निर्णय लिया जाएगा। काबुल प्रीमियर लीग 2024 के दौरान जनत ने शमशाद ईगल्स का प्रतिनिधित्व करते हुए चार पारियों में 72 रन बनाए। टीम ने पांच मैचों में से सिर्फ एक जीत हासिल करते हुए छह टीमों की लीग में सबसे निचले स्थान पर रहते हुए टूर्नामेंट का अंत किया।

IND vs SL : T20I के बाद वनडे में भी रियान पराग ने किया डेब्यू, विराट कोहली से मिली कैप

जनत ने सभी प्रारूपों में अफ़गानिस्तान के लिए 20 मैच खेले हैं। वनडे में उन्होंने 16 वनडे में 21.92 की औसत से 307 रन बनाए हैं। इसके अलावा, उन्होंने तीन टेस्ट में 22.00 की औसत से 110 रन बनाए हैं। 
 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें