फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटराशिद खान ने बताया अपना सबसे बड़ा सपना, महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चाहते हैं खेलना

राशिद खान ने बताया अपना सबसे बड़ा सपना, महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चाहते हैं खेलना

विश्व भर के बल्लेबाजों को अपनी घूमती गेंदों पर नाच नचाने वाले अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने बताया है कि भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलना उनका सबसे बड़ा सपना है।...

राशिद खान ने बताया अपना सबसे बड़ा सपना, महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चाहते हैं खेलना
एजेंसी,नई दिल्लीMon, 07 Jun 2021 04:17 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्व भर के बल्लेबाजों को अपनी घूमती गेंदों पर नाच नचाने वाले अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने बताया है कि भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलना उनका सबसे बड़ा सपना है। राशिद ने कहा कि धोनी की अगुवाई में खेलने से उनको काफी फायदा होगा। अफगानिस्तानी गेंदबाज ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की बैटिंग की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि विराट बल्लेबाजी करते वक्त फोकस्ड रहते हैं और वह हर शॉट को पूरे कॉन्फिडेंस के साथ खेलते हैं। 

किस गेंदबाज को मिलेंगे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में सबसे ज्यादा विकेट? अजीत आगरकर ने लिया मोहम्मद शमी का नाम

राशिद ने यूट्यूब कार्यक्रम क्रिकास्ट से बातचीत करते हुए कहा, 'मेरा एक सपना है कि मैं धोनी की कप्तानी में खेलूं। उनकी कप्तानी में खेलने के अनुभव से काफी फायदा होगा। गेंदबाज के लिए विकेटकीपर की भूमिका काफी अहम होती है और मुझे नहीं लगता कि इस मामले में उनसे बेहतर कोई है। धोनी ने मुझसे कहा था कि फील्डिंग के समय डाइव लगाने और गैर जरूरी थ्रो को लेकर मुझे सजग रहने की जरूरत है क्योंकि सिर्फ एक राशिद खान है और लोग उसे देखना पसंद करते हैं। उन्होंने कहा था कि वह रवींद्र जडेजा को भी यही सलाह देते हैं।'

19 सितंबर से खेले जाएंगे IPL 2021 के बचे हुए मैच, जानें किस तारीख को होगा फाइनल

राशिद ने विराट कोहली की बल्लेबाजी की प्रशंसा करते हुए कहा, 'अच्छी गेंदबाजी के सामने कोई और बल्लेबाज दबाव में आ जाता है और वह स्वीप, स्लॉग स्वीप या कोई और ऐसा शॉट खेलने लगता है जो उसकी ताकत नहीं है, लेकिन कोहली अपने तरीके से खेलते हैं। वह अपने दिमाग का इस्तेमाल करते हैं। उनके खेलने की एक शैली है और और वह उसी मुताबिक खेलते हैं। वह कुछ अलग करने की कोशिश नहीं करते हैं। मुझे लगता है कि यही कारण है जिससे वह इतने सफल हैं। वह खुद का समर्थन करते हैं। कोहली अच्छी गेंदबाजी का सम्मान करते हैं और कमजोर गेंदों पर रन बनाते हैं। उनका आत्मविश्वास काफी अधिक रहता है। कुछ बल्लेबाजों में आत्मविश्वास की कमी रहती है इसलिए वे संघर्ष करते हैं।'
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें