Sri Lanka vs Afghanistan 1st ODI : अफगानिस्तान ने किया बड़ा कारनामा, श्रीलंका को पहले वनडे में ही 60 रन से रौंदा
अफगानिस्तान ने श्रीलंका को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में 60 रन से हरा दिया है। अफगानिस्तान द्वारा मिले 295 रन का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 234 रन पर ही सिमट गई।
इस खबर को सुनें
अफगानिस्तान ने श्रीलंका को पहले वनडे में 60 रन से हराते हुए जीत के साथ वनडे सीरीज का आगाज किया है। यह दोनों टीमों के बीच पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली जा रही है और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने जीत के साथ शुरुआत की है। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इब्राहिम जादरान के शतक, गुरबाज और रहमत की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 294 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका क्रिकेट टीम पथुम निसांका के 85 रन और वानिन्दु हसरंगा के 66 रनों की जूझारू पारी के बावजूद 38 ओवर में सिर्फ 234 रन पर ही सिमट गई।
295 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम को चौथे ओवर में पहला झटका लगा। टीम के सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस पांच गेंद में एक रन बनाकर आउट हुए। अहमदजई ने टीम को पहली सफलता दिलाई। फजलहक फारूकी ने इसके बाद दिनेश चांदीमल को 14 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजकर श्रीलंका को दूसरा झटका दिया। धनंजय डी सिल्वा भी 16 रन बनाकर आउट हो गए। गुलबदीन ने इसके बाद चरित असलंका को भी पवेलियन भेजा।
कप्तान दासुन शनाका को भी नैब ने 16 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। पथुम निसांका 83 गेंद में 85 रन बनाकर एक छोर पर डटे रहे, लेकिन फारूकी ने उन्हें आउट करके श्रीलंका की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया। वानिन्दु हसरंगा ने भी एक जुझारू पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। हसरंगा 46 गेंद में 66 रन बनाकर आउट हुए। फारूकी ने उन्हें आउट किया। अफगानिस्तान की ओर से फजलहक फारूकी ने चार और गुलबदीन नैब ने तीन विकेट झटके।
IND vs NZ : रवि शास्त्री का बड़ा बयान- रोहित और कोहली जैसे खिलाड़ियों की वजह से धवन को नहीं मिल रही
इससे पहले अफगानिस्ता ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 294 रन बनाए। अफगानिस्तान की शुरुआत शानदार रही। टीम के सलामी बल्लेबाज गुरबाज और जादरान के बीच पहले विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी हुई। गुरबाज 55 गेंद में 53 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रहमत और जादरान के बीच दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई। रहमत 64 गेंद में 52 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इब्राहिम जादरान 120 गेंद में 106 रन बनाकर आउट हुए। नजीबुल्लाह ने 25 गेंद में ताबड़तोड़ 42 रन बनाए। गुलबदीन ने 24 गेंद में 22 रन बनाए। राशिद 4 रन बनाकर रन आउट हुए। श्रीलंका की ओर से हसरंगा ने सर्वाधिक दो विकेट लिए।