Asian Games 2023 : मेंस क्रिकेट में पाकिस्तान को हरा अफगानिस्तान पहुंचा फाइनल में, गोल्ड मेडल के लिए भारत से होगी भिड़ंत
एशियाई खेल पुरुष टी20 इंटरनेशनल 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। गोल्ड मेडल मैच में अफगानिस्तान की भारत से भिड़ंत होगी।
अफगानिस्तान ने शुक्रवार को सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराकर एशियाई खेलों में पुरुष क्रिकेट के फाइनल में जगह बनाकर कम से कम सिल्वर पदक पक्का कर लिया है। गोल्ड मेडल मैच में अफगानिस्तान का मुकाबला भारत से होगा, जिसने शुक्रवार को ही बांग्लादेश को नौ विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। वहीं पाकिस्तान की टीम शनिवार को कांस्य पदक के लिए बांग्लादेश से भिड़ेगी।
एशियाई खेलों के पुरुष क्रिकेट के दूसरे सेमीफाइनल में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में सभी विकेट खोकर 115 रन ही बना सकी। इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम ने कड़ी टक्कर दी। अफगानिस्तान के गुलबदीन नाइब ने आखिरी ओवरों में लगातार बाउंड्री लगाकर अफगानिस्तान को फाइनल में पहुंचाया। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान द्वारा मिले 116 रनों के लक्ष्य को 17.5 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल किया।
एशियन गेम्स 2023 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया की विशाल जीत, अब सीधे गोल्ड पर होगा निशाना
116 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 9 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। सेदिकुल्लाह अटल 5 रन ही बना सके। विकेटकीपर मोहम्मद शहजाद 9 रन ही बना सके। शाहिदुल्लाह कमल खाता भी नहीं खोल सके। अफसर जजई ने 21 गेंद में 13 रन बनाए। नूर अली ने टीम के लिए सर्वाधिक 39 रन बनाए। लगातार विकेट गिरने के कारण अफगानिस्तान की टीम संघर्ष कर रही थी लेकिन कप्तान गुलबदीन नईब ने 19 गेंद में 26 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
दूसरे सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी रही थी। पहले विकेट के लिए उमर यूसुफ और मिर्जा बैग के बीच 21 रन की साझेेदारी हुई। हालांकि मिर्जा तीसरे ओवर में रन आउट हो गए। उन्होंने 4 रन बनाए। विकेटकीपर रोहेल नजीर 10 रन ही बना सके। हैदर अली ने 4 रन बनाए। कप्तान कासिम अकरम भी 9 रन ही बना सके। खुशदिल और आसिफ अली ने 8 रन का योगदान दिया। अराफात मिन्हास ने 13 आमिर जमाल ने 14 रन बनाए। जिससे पाकिस्तान की टीम 100 के आंकड़े को पार करने में कामयाब रही।
इससे पहले पहले सेमीफाइनल में भारतीय कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और गेंदबाजों ने इसे सही साबित करते हुए बांग्लादेश को 20 ओवर में नौ विकेट पर 96 रन के स्कोर पर रोक दिया। भारत ने इसके जवाब में 9.2 ओवर में एक विकेट पर 97 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। भारतीय टीम पहली बार महाद्वीपीय खेलों की इस स्पर्धा में हिस्सा ले रही है।