AFG vs SL T20 World Cup 2022: गुलाबदीन नैब ने डाइव नहीं लगाई, रोल होकर बचाने चले रनआउट- Video वायरल
अफगानिस्तान के बल्लेबाज गुलाबदीन नैब जिस तरह से रनआउट हुए श्रीलंका के खिलाफ, उसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। दूसरा रन लेने के चक्कर में नैब पहले गिरे और फिर लुढ़कते हुए रन पूरा करने लगे।

इस खबर को सुनें
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ग्रुप-1 में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मैच के दौरान क्रिकेट इतिहास का सबसे दुर्भाग्यपूर्ण रनआउट देखने को मिला। अफगानिस्तान के बल्लेबाज गुलाबदीन नैब क्रीज पर पहुंचने के लिए डाइव नहीं लगा पाए तो लुढ़ककर क्रीज के अंदर पहुंचने की कोशिश करते दिखे। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के आधिकारिक इंस्टाग्राम से इस वीडियो को शेयर किया गया है। अफगानिस्तान की पारी का 18वां ओवर था और श्रीलंका की ओर से महीश तीक्षणा गेंदबाजी कर रहे थे।
क्या 2024 T20 WC खेलेंगे विराट-रोहित? चीफ सिलेक्टर भड़के इस सवाल पर
ओवर की दूसरी गेंद थी और मोहम्मद नबी ने मिडविकेट एरिया में शॉट खेला। नॉनस्ट्राइकर एंड पर खड़े गुलाबदीन भी रन के लिए भाग निकले। दोनों बल्लेबाजों ने पहला रन तो पूरा कर लिया, लेकिन दूसरा रन लेने की शुरुआत में ही नबी को समझ आ गया था कि इसमें खतरा है। उन्होंने गुलाबदीन को भी आगाह किया।
विराट के होटल रूम की वीडियो लीक, क्या कोहली करेंगे शिकायत?
गुलाबदीन उस समय तक आधी दूर भाग चुके थे, जब वह पलटे, तो गिर गए और फिर संभलने का समय भी नहीं मिला। गुलाबदीन ने बची हुई दूरी लुढकते हुए पूरी करने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। इस तरह वह 14 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हुए। अफगानिस्तान ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 144 रन बनाए। कप्तान नबी 8 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हुए।
