Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़AFG vs IRE 3rd ODI halted for Afghanistan players to break Ramadan fast Shahidi and Mohammad Nabi ate dates Viral Video

AFG vs IRE: रमजान में रोजा खोलने के लिए रोका गया मैच, कप्तान शाहिदी और मोहम्मद नबी ने खाई खजूर - VIDEO

AFG vs IRE 3rd ODI: अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज अपने नाम कर ली। तीसरे मैच के दौरान अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने मैदान पर रोजा खोला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

AFG vs IRE: रमजान में रोजा खोलने के लिए रोका गया मैच, कप्तान शाहिदी और मोहम्मद नबी ने खाई खजूर - VIDEO
Md.Akram लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 13 March 2024 11:40 AM
हमें फॉलो करें

अफगानिस्तान वर्सेस आयरलैंड वनडे सीरीज समाप्त हो गई है। अफगानिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम की। दूसरे मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। तीसरा वनडे मंगलवार (12 फरवरी) को शारजाह के मैदान पर खेला गया, जिसमें अफगानिस्तान ने 117 रन से विजयी परचम फहराया। इस मुकाबले के दौरान अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने मैदान पर रोजा खोला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और मोहम्मद नबी ने खजूर खाकर अपना रोजा खोला।  दोनों तब बैटिंग कर रहे थे।

रोजा खोलने के लिए तीसरे वनडे को कुछ मिनट के लिए रोका गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि कप्तान शाहिदी और अनुभवी ऑलराउंडर नबी घुटनों पर बैठे हैं और खजूर खा रहे हैं। नबी पानी पीते हुए भी नजर आए। वहीं, अफगानिस्तान के अन्य खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में रोजा खोला। बता दें कि हाल ही में इस्लाम धर्म का सबसे पवित्र महीना रमजान शुरू हुआ है। मुसलमान सुबह सूर्योदय से पहले सेहरी खाते हैं और फिर दिनभर बिना खाए-पिए रहते हैं। इसके बाद, सूरज ढलने के समय कुछ खाते हैं, जिसे इफ्तार के नाम से जाना जाता है।

तीसरे वनडे की बात करें तो आयरलैंड ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को पहले बैटिंग का न्योता दिया। अफगानिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 236 रन जुटाए। शाहिदी ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने 103 गेंदों में 4 चौकों के जरिए 69 रन की पारी खेली। उन्होंने नबी (62 गेंदों में 48, तीन चौके) के साथ पांचवें विकेट के लिए 97 रन की अहम साझेदारी की। रहमानुल्लाह गुरजाब (51) ने अर्धशतक जमाया। जवाब में आयरलैंड की टीम 35 ओवर में 119 रन पर ढेर हो गई। पॉल स्टर्लिंग (50) और कर्टिस कैम्फर (43) के अलावा कोई दहाई अंक में नहीं पहुंचा। नबी ने पांच और नांगेयालिया खरोती ने चार विकेट चटकाए।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें