फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIND vs PAK: पाकिस्तान के हाथों मिली करारी हार पर सुनील गावस्कर का आया रिएक्शन, जानें पूर्व कप्तान ने क्या कहा

IND vs PAK: पाकिस्तान के हाथों मिली करारी हार पर सुनील गावस्कर का आया रिएक्शन, जानें पूर्व कप्तान ने क्या कहा

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 151 रन का स्कोर...

IND vs PAK: पाकिस्तान के हाथों मिली करारी हार पर सुनील गावस्कर का आया रिएक्शन, जानें पूर्व कप्तान ने क्या कहा
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Mon, 25 Oct 2021 09:43 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 151 रन का स्कोर बनाया, जिसे पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट गंवाए 13 गेंद शेष रहते ​हासिल कर लिया। भारत को वर्ल्ड कप के किसी भी फॉर्मेट में पहली बार पाकिस्तानी से शिकस्त मिली है। इस हार से पूरे देश में गम का माहौल है। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने इस हार को टीम इंडिया के लिए जोरदार प्रहार बताया है। गावस्कर ने हालांकि साथ ही कहा कि केवल एक हार से टूर्नामेंट में टीम का सफर समाप्त नहीं हो जाता है और टीम को आगामी मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है।   

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर मैच समाप्त होने के बाद एक शो में कहा, 'यह विपक्षी टीम द्वारा भारतीय टीम पर जोरदार प्रहार है। हालांकि केवल एक एक हार से टीम का सफर समाप्त नहीं हो जाता है। टीम को एकजुट रहने की जरूरत है। उन्हें आगामी मुकाबलों के लिए तैयार रहना होगा। उम्मीद है भारतीय टीम आगे के मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। टीम को अब पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार को भूलकर आगे के मुकाबले पर ध्यान केंद्रित करने करना चाहिए।'

पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद ट्रोल हुए मोहम्मद शमी, सचिन तेंदुलकर से लेकर राहुल गांधी तक ने इंडियन पेसर को किया सपोर्ट

पाकिस्तान टीम टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक एक बार भी 10 विकेट से नहीं जीती थी और वहीं, भारतीय टीम अबतक एक बार भी 10 विकेट से नहीं हारी थी। लेकिन इस बार दोनों रिकॉर्ड टूट गए। भारत को पहली बार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 विकेट से हार मिली जबकि पाकिस्तान की टीम पहली बार 10 विकेट से जीतने में सफल रहीं। इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान अभी तक किसी भी विश्व कप में भारत को नहीं हरा पाया था, चाहे वो 50-ओवर का हो या टी 20 फॉर्मेट का। भारतीय टीम के पास वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपना रिकॉर्ड 13-0 तक का करने का मौका था, लेकिन पाकिस्तान ने गजब का खेल दिखाते हुए एकतरफा अंदाज में मुकाबला अपने नाम कर लिया। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें