फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ क्रिकेट सूर्या से आगे निकला ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, लगातार 4 बार 0 पर आउट होकर बनाया शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड

सूर्या से आगे निकला ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, लगातार 4 बार 0 पर आउट होकर बनाया शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड

जिस तरह वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बल्ला खामोश है। उसी तरह की खामोशी पाकिस्तान के बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक के बल्ले से सुनाई दे रही है। वे भी रन नहीं बना रहे।  

 सूर्या से आगे निकला ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, लगातार 4 बार 0 पर आउट होकर बनाया शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड
Vikash Gaurलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 26 Mar 2023 10:25 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बल्ला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में खामोश नजर आ रहा है। उसी तरह पाकिस्तान के बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक का बल्ला पूरी तरह खामोश है। वे लगातार चार बार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शून्य का शिकार हो चुके हैं। मौजूदा तीन मैचों की टी20 सीरीज में भी अब्दुल्लाह शफीक दो मैचों में दो बार शून्य पर आउट हो चुके हैं।  

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है, जब लगातार चार मैचों में कोई बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हुआ है। अब्दुल्लाह शफीक एक बार गोल्डन डक, जबकि तीन बार सिल्वर डक पर आउट हुए हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि उन्होंने अभी तक करियर में सिर्फ 5 मैच खेले हैं और उनमें से 4 बार वे बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं। 

इसी सीरीज के पहले मैच में वे दूसरी गेंद पर lbw आउट हुए थे, जबकि दूसरे मैच में पहली गेंद पर lbw आउट हो गए। वहीं, इससे पहले वे न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड और हैमिल्टन टी20आई मैच में दूसरी-दूसरी गेंद पर कैच आउट हुए थे। हालांकि, अच्छी बात ये थी कि उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने करियर की शुरुआत की थी, जहां वे 33 गेंदों में नाबाद 41 रन की पारी खेलने में सफल हुए थे। 

करियर खतरे में 

अब्दुल्लाह शफीक के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला अहम है। अगर टॉप ऑर्डर में खेलते हुए उस मैच में वे फेल होते हैं तो फिर टीम से उनका पत्ता कटना तय है। वैसे भी टी20 टीम में काफी समय के बाद उनकी वापसी हुई थी। 1 वनडे मैच में भी उन्होंने दो रन ही बनाए हैं। ऐसे में उनकी काबिलियत पर सवाल उठ रहे हैं। 

लेटेस्ट Cricket News, Cricket Live Score, Cricket Schedule और T20 World Cup की खबरों को पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।