फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटतुलना तो छोड़िए बाबर आजम की फिटनेस भी विराट कोहली जैसी नहीं, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दिया दो-टूक जवाब

तुलना तो छोड़िए बाबर आजम की फिटनेस भी विराट कोहली जैसी नहीं, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दिया दो-टूक जवाब

Abdul Razzaq on Virat Kohli vs Babar Azam Comaprison: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने बाबर आजम को लेकर बड़ी बात कही है। वह बाबर की मौजूदा फिटनेस से ज्यादा संतुष्ट नहीं हैं।

तुलना तो छोड़िए बाबर आजम की फिटनेस भी विराट कोहली जैसी नहीं, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दिया दो-टूक जवाब
Md.akram लाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 27 Mar 2023 02:32 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की अक्सर फैंस द्वारा तुलना की जाती है। हालंकि, अनेक क्रिकेट एक्सपर्ट पूर्व क्रिकेटर्स कह चुके हैं कि कोहली फिलहाल जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने में बाबर को लंबा सफर तय करना होगा। वहीं, पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक का भी मानना है कि कोहली और बाबर की तुलना नहीं की जानी चाहिए। रज्जाक का तो यहां तक कहना है कि बाबर की फिटनेस भी कोहली जैसी नहीं है।

रज्जाक ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, ''विराट कोहली एक बेहद शानदार खिलाड़ी हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि वह अपनी टीम को साथ लेकर चलते हैं। उनका इंटेंट हमेशा सकारात्मक होता है। वह अपनी स्किल का बखूबी इस्तेमाल करते हैं। साथ ही सबसे अहम बात यह है कि उनकी फिटनेस वर्ल्ड क्लास है। बाबर आजम की फिटनेस विराट जैसी नहीं है। बाबर को अपनी फिटनेस पर अभी और काम करने की जरूरत है।''

पूर्व ऑलराउंडर ने आगे कहा, ''बाबर पाकिस्तान के नंबर वन खिलाड़ी है। वह विश्व के नंबर वन बल्लेबाज (वनडे) हैं। खेल का कोई भी फॉर्मेट हो, चाहे वो टेस्ट हो, वनडे हो या फि टी20, बाबर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। हर देश के पास उनके (विराट और बाबर) जैसा एक खिलाड़ी है। हमें उनकी तुलना करने की जरूरत नहीं है। यह उसी तरह से है, जैसे यह पूछना कि कपिल देव या इमरान खान में कौन बेहतर है? ये तुलना ठीक नहीं है। कोहली भारत के शानदार खिलाड़ी हैं। बाबर पाकिस्तान का अच्छा खिलाड़ी है। कोहली वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं। बाबर भी है। लेकिन कोहली की फिटनेस बाबर से कहीं बेहतर है।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें