एबी डी विलियर्स ने एमएस धोनी को बताया डीजल इंजन...उनके IPL संन्यास पर कह दी ये बड़ी बात
एबी डी विलियर्स ने कहा 'क्या यह उनका अंतिम सीजन होगा? कोई नहीं जानता। वह तो बस डीजल इंजन लगते हैं जो कभी खत्म नहीं होता। वह दौड़ते रहते हैं। क्या अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं, क्या अविश्वसनीय कप्तान हैं।'
आईपीएल 2024 का आगाज होने में अब महज कुछ ही दिनों का समय रह गया है, ऐसे में एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास की खबरों से बाजार गर्म है। पिछले कई सालों से यह अटकलें लगाई जा रही है कि यह धोनी के आईपीएल करियर का आखिरी सीजन हो सकता है..वह इस साल रिटायरमेंट ले सकते हैं, मगर हर बार वह इन अटकलों पर सीजन खत्म होने से पहले विराम लगा देते हैं। 42 साल के माही इस बार रिकॉर्ड 6ठी बार सीएसके को चैंपयिन बनाने के इरादे से उतरेंगे। टीम टूर्नामेंट का ओपनिंग मुकाबला 22 मार्च को आरसीबी के खिलाफ खेलेगी। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले आरसीबी के पूर्व स्टार खिलाड़ी एबी डी विलियर्स ने भी धोनी के संन्यास पर बड़ा बयान दिया है। डी विलियर्स ने माही को डीजल इंजन बताया है।
IPL 2024 से पहले श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट; BCCI भी ले सकता है यू टर्न
साउथ अफ्रीका के लीजेंड एबी डी विलियर्स ने कहा कि धोनी की टीम एक बार खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में टूर्नामेंट में उतरेगी।
उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “पिछले साल एमएस धोनी के रिटायर होने के बारे में बहुत सारी अफवाहें थीं, देवियों और सज्जनों ऐसा नहीं था। वह फिर वापस आएगा। क्या यह उनका अंतिम सीजन होगा? कोई नहीं जानता। वह तो बस डीजल इंजन लगते हैं जो कभी खत्म नहीं होता। वह दौड़ते रहते हैं। क्या अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं, क्या अविश्वसनीय कप्तान हैं।"
रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या का करियर बचाया! मुंबई इंडियंस करना चाहती थी रिलीज
डी विलियर्स ने कहा, “मेरा मानना है कि यह उनकी उपस्थिति के माध्यम से है, यह एमएसडी के लीडरशिप के माध्यम से है...स्टीफन फ्लेमिंग में एक शांत कोच, रवि जड़ेजा में वरिष्ठ खिलाड़ियों और अन्य लोगों के माध्यम से जिन्होंने वास्तव में इस अविश्वसनीय संस्कृति को जीवित रखा है। वह बहुत ही डराने वाली टीम है। उन्हें हराना कभी आसान नहीं होता।"
रिकी पोंटिंग को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मुकाबले का बेसब्री से इंतजार, बोले- उम्मीद है कि...
वह साथ ही बोले, “एक बहुत ही सफल फ्रेंचाइजी की एक बड़ी विशेषता होती है। जब आप अच्छा खेल रहे होते हैं, तो ऐसा होता है, 'हां, कोई समस्या नहीं, हमें कोई नहीं रोकेगा' लेकिन जब आप इतना अच्छा नहीं खेल रहे हैं - तो वे हमेशा प्रतिस्पर्धा करने का एक तरीका ढूंढते हैं। वे पिछले साल जीते थे। हां, वे अपने खिताब को डिफेंड करना चाहते हैं लेकिन एमएसडी और उनके खिलाड़ियों पर कोई दबाव नहीं है और मुझे लगता है कि यह उन्हें खतरनाक बनाता है। क्या वे एक के बाद एक खिताब जीत सकते हैं? उनके पास निश्चित रूप से क्षमता है।"