एबी डिविलियर्स ने दो साल बाद दिया विराट कोहली के ट्वीट का जवाब, आप भी जानिए क्या है पूरा मामला
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने दो साल पहले एक फोटो पोस्ट किया था, जिस पर अब एबी डिविलियर्स ने रिएक्शन दिया। एक फोटो के साथ विराट ने बहुत ही फनी सा रिएक्शन दिया था।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज विराट कोहली ने दो साल पहले अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट किया था। इस फोटो के साथ विराट कोहली ने एक फनी कैप्शन भी लिखा था। इस तस्वीर में विराट के साथ एबी डिविलियर्स, मोहम्मद सिराज और देवदत्त पडिक्कल नजर आ रहे हैं। इसी फोटो पर अब आरसीबी के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने फनी रिएक्शन दिया।
दरअसल, विराट ने चारों खिलाड़ियों की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था, "यह तस्वीर मुझे स्कूल के दिनों में ले जाती है। एक ही क्लास के 4 लड़के, और AB वह बच्चा है जिसने होमवर्क पूरा कर लिया है और तैयार है और अन्य 3 जानते हैं कि वे मुसीबत में हैं।" इस तस्वीर में डिविलियर्स के चेहरे पर ही मुस्कान है, जबकि विराट समेत बाकी के खिलाड़ी बड़े मायूस से नजर आ रहे हैं।
विराट की इसी पोस्ट पर एबी डिविलियर्स ने रिएक्ट करते हुए लिखा है, "और मैंने सिराज का होमवर्क उसके लिए कर दिया है।" ये पोस्ट अब वायरल हो रही है, जिस पर खबर लिखे जाने तक 25 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं, जबकि 1400 से ज्यादा लोगों ने इसे रिट्वीट कर दिया है। ये तस्वीर आरसीबी के कैंप की है, जो यूएई में आईपीएल के 13वें सीजन से पहले लगा था।