भारत-ऑस्ट्रेलिया में से किसके WTC Final जीतने के ज्यादा चांस? एबी डिविलियर्स ने की ये भविष्यवाणी
AB de Villiers Prediction On WTC Final 2023: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल को लेकर भविष्यवाणी की है।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल बुधवार (7 जून) से शुरू हो रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम और पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाना है। दोनों कीम लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर भिड़ंत होगी। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने डब्ल्यूटीसी फाइनल को लेकर भविष्यवाणी की है। डिविलियर्स का कहना है कि टीम इंडिया के खिताब जीतने का चांस ज्यादा हैं। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि किसी एक टीम को दावेदार करारा देना कठिन है।
डिविलियर्स ने जियो सिनेमा पर कहा, ''यह कहना कठिन है कि दावदेरा कौन है। दोनों टीमों ने काफी समय से ज्यादा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल रही हैं मगर मैं यह कह सकता हूं कि भारत ने जब ओवल मैदान पर अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था तो इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को शिकस्त दी थी। भारत को इससे थोड़ा कॉन्फिडेंस जरूर मिलेगा। मुझे लगता है कि फाइनल मैच के पांचवें दिन टीम इंडिया टॉप पर पहुंच जाएगी। मेरा मानना है कि यह किसी भी तरफ जा सकता है। यहां बैटिंग के लिए एक अच्छा विकेट है। हालांकि, मुझे लगता है कि भारतीय स्पिनर टेस्ट के आखिरी स्टेज में अपना कमाल दिखाएंगे।''
WTC Final में दिग्गज विराट कोहली के निशाने पर होंगे ये धांसू रिकॉर्ड
वहीं, डिविलियर्स ने दिग्गज बल्लेबाज और अपने दोस्त विराट कोहली की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि मैं एक खिलाड़ी का जिक्र करूंगा, जिसने हमेशा इस तरह की सभी सीरीज में धमाल मचाया है, खासकर यूके और ऑस्ट्रेलिया में। जहां भी वह जाता है, खुद को साबित करना चाहता है - यह और कोई नहीं बल्कि कोहली है। उसे क्रिकेट का लुत्फ उठाता देकखर अच्छा लगता है और मैं उसे फिर से इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन करते देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। डिविलियर्स ने इसके अलावा भारतीय बॉलिंग अटैक पर बात की। उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह का गेंदबाजी आक्रमण में ना होना बड़ा नुकसान है लेकिन मुझे लगता है कि मोहम्मद सिराज फॉर्म में हैं। उन्होंने वहां पहले अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्हें अतिरिक्त गति मिली है। सिराज भारतीय बॉलिंग अटैक के सबसे बड़े एसेट हैं।