फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटशुभमन गिल और विराट कोहली नहीं....इस खिलाड़ी ने IPL 2023 में जीता एबी डी विलियर्स का दिल

शुभमन गिल और विराट कोहली नहीं....इस खिलाड़ी ने IPL 2023 में जीता एबी डी विलियर्स का दिल

एबी डी विलियर्स ने कहा 'मेरे लिए यशस्वी जायसवाल और निश्चित रूप से एक लंबे अंतर से। वह एक युवा खिलाड़ी है और उसके पास किताब में सभी शॉट हैं। उनका विकेट पर शांत और संयमित स्वभाव है और मुझे वह पसंद है।'

शुभमन गिल और विराट कोहली नहीं....इस खिलाड़ी ने IPL 2023 में जीता एबी डी विलियर्स का दिल
Lokesh Kheraलाइव हिंदुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 29 May 2023 01:37 PM
ऐप पर पढ़ें

IPL 2023 में गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी के बल्ले ने खूब धूम मचाई है। ये तीनों खिलाड़ी इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की टॉप-3 की सूची में हैं, मगर जब एबी डी विलियर्स से इस साल के उनके फेवरेट खिलाड़ी का नाम पूछा तो उन्होंने हर किसी को हैरान कर दिया। यह नाम ना तो शुभमन गिल का था और ना ही उनके अजीज यार विराट कोहली का। बल्कि आईपीएल 2023 का एबी डी विलियर्स का फेवरेट प्लेयर और कोई नहीं बल्कि राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल रहे।

'हमें शुक्रगुजार होना चाहिए कि....', एमएस धोनी के संन्यास पर क्या बोले कपिल देव?

यशस्वी के बल्ले ने भी सीजन-16 में खूब आग उगली है। 21 साल के अनकैप्ड खिलाड़ी ने 14 मैचों में 48.08 की औसत और 163.61 के स्ट्राइक रेट के साथ 625 रन बनाए हैं और वह ऑरेंज कैप की रेस में चौथे पायदान पर रहे। पूरे सीजन के दौरान यशस्वी की बल्लेबाजी इतनी कमाल की थी कि जोस बटलर का प्रदर्शन भी फीका नजर आया, हालांकि पिछले सीजन की तरह बटलर इस साल उतरे प्रभावशाली भी नहीं दिखे।

क्या सचिन, विराट और रोहित के बाद अगले सुपरस्टार हैं शुभमन गिल; जानिए क्या है उनका जवाब

जियो सिनेमा से एबी डी विलियर्स ने कहा 'मेरे लिए यशस्वी जायसवाल और निश्चित रूप से एक लंबे अंतर से। वह एक युवा खिलाड़ी है और उसके पास किताब में सभी शॉट हैं। उनका विकेट पर शांत और संयमित स्वभाव है और मुझे वह पसंद है जो वह करते हैं, गेंदबाजों पर हावी होते हैं और हमेशा ऐसा लगता है कि वह नियंत्रण में हैं।'

उन्होंने आगे कहा 'शुभमन थोड़े बड़े हैं, मुझे लगता है कि जायसवाल को अभी लंबा रास्ता तय करना है, और उनके पास महान बनने की सभी साख है।'

धोनी के संन्यास का रिजर्व डे से खास कनेक्शन, कहीं ये माही का आखिरी IPL मैच तो नहीं

पिछले साल की उप-विजेता राजस्थान रॉयल्स इस साल प्लेऑफ तक के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई। 14 मैचों में 14 प्वाइंट्स के साथ उनका सीजन समाप्त हुए। आईपीएल 2023 का आगाज तो राजस्थान रॉयल्स ने शानदार अंदाज में किया था, मगर मिड सीजन के बाद उनकी टीम लड़खड़ा गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें