फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIND vs NZ: 'बापू, आते ही मेरा थैंक्यू कर दिया?'...जब महेंद्र सिंह धोनी ने अक्षर पटेल की खींची टांग 

IND vs NZ: 'बापू, आते ही मेरा थैंक्यू कर दिया?'...जब महेंद्र सिंह धोनी ने अक्षर पटेल की खींची टांग 

लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में पांच विकेट चटकाकर टेस्ट क्रिकेट में एक यादगार वापसी की। अक्षर 2014 में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी...

IND vs NZ: 'बापू, आते ही मेरा थैंक्यू कर दिया?'...जब महेंद्र सिंह धोनी ने अक्षर पटेल की खींची टांग 
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली Sun, 28 Nov 2021 07:44 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में पांच विकेट चटकाकर टेस्ट क्रिकेट में एक यादगार वापसी की। अक्षर 2014 में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के समय में टेस्ट मैच में मैदान पर थे, लेकिन उस समय उन्होंने क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट में डेब्यू नहीं किया था। धोनी ने दिसंबर 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट को छोड़ने का फैसला किया था। इसके बाद विराट कोहली टेस्ट टीम के कप्तान बने थे। फैन्स उस समय काफी इमोशनल थे क्योंकि वे धोनी को विदाई दे रहे थे, लेकिन धोनी उस समय भी अक्षर पटेल से मजे लेने में मस्त थे। 

अक्षर 2014 में रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे थे और उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी दो टेस्ट के लिए चोटिल रवींद्र जडेजा की जगह लेने के लिए बुलाया गया था। अक्षर मेलबर्न में तीसरे टेस्ट के चौथे दिन टीम में शामिल हुए और अगले ही दिन धोनी ने संन्यास ले लिया। अक्षर पटेल ने इस साल आईपीएल 2021 के दौरान दिल्ली कैपिटल्स से बात करते हुए कहा था, 'वह बॉक्सिंग-डे टेस्ट था और मैं उसी दिन वहां पहुंचा जब जड्डू (रवींद्र जडेजा) बीच में ही चोटिल हो गए थे। मुझे यह याद है क्योंकि माही भाई (एमएस धोनी) अगले दिन अपनी रिटायरमेंट की घोषणा की थी। उन्होंने (धोनी) मुझसे कहा था 'बापू, आते ही मेरा थैंक्यू कर दिया'। मैं उनके सामने ऐसा था जैसा मानो मैं कह रहा हूं कि माही भाई, मैं अभी आया हूं।' 

धोनी अगले अगले तीन महीनों तक ऑस्ट्रेलिया में ही रुके थे क्योंकि उन्हें त्रिकोणीय सीरीज और फिर 2015 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी करनी थी। यह वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने माइकल क्लार्क की कप्तानी में खिताब जीता था।   अक्षर पटेल भी उसी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। हालांकि उन्हें टेस्ट में डेब्यू करने के लिए छह साल का लंबा इंतजार करना पड़ा और उन्होंने फरवरी 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच से टेस्ट में डेब्यू किया। अक्षर ने भारत के लिए चार टेस्ट मैचों में अबतक 32 विकेट चटकाए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें