फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटऑस्ट्रेलियाई कप्तान बोले- भारत के खिलाफ लापरवाही पड़ सकती है भारी 

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बोले- भारत के खिलाफ लापरवाही पड़ सकती है भारी 

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सीमित ओवर प्रारूप के कप्तान एरोन फिंच ने कहा कि भारत जैसी दमदार टीम के खिलाफ उनके घर में खेलने के लिए आत्मविश्वास के साथ सतर्कता की जरूरत है। ऑस्ट्रेलियाई टीम को 24 फरवरी...

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बोले- भारत के खिलाफ लापरवाही पड़ सकती है भारी 
एजेंसी,नई दिल्लीMon, 18 Feb 2019 03:12 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सीमित ओवर प्रारूप के कप्तान एरोन फिंच ने कहा कि भारत जैसी दमदार टीम के खिलाफ उनके घर में खेलने के लिए आत्मविश्वास के साथ सतर्कता की जरूरत है। ऑस्ट्रेलियाई टीम को 24 फरवरी से सीमित ओवरों की द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज के लिए भारत का दौरा करना है। इस सीरीज को विश्व कप की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है जहां टीम को दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय के बाद पांच वनडे मैच खेलने हैं। 

फिंच की कप्तानी में मेलबर्न रेनेगेड्स ने मेलबर्न स्टार्स को 13 रन से हरा कर ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग (बीबीएल) का खिताब जीता। उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ उन्हें बीबीएल में मिली जीत के जोश की जरूरत नहीं। 

India vs Australia: 5 रोमांचक टी-20 मैच, जिन्हें भूलना नहीं आसान

उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आधिकारीक वेबसाइट से कहा, ''मुझे नहीं लगता कि जब आप ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ दौरे पर जाते हैं, खास कर भारत दौरे पर तब आपको किसी अलग तरह के जोश की जरूरत होती है।''
    
इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, ''अगर आपने थोड़ी भी लापरवाही की तो इससे आपको नुकसान हो सकता है। वे घरेलू परिस्थितियों में सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय टीम हैं। मुझे लगता है भारत के खिलाफ आपको पूरे आत्मविश्वास और स्पष्ट खेल योजना के साथ खेलना होगा।''

VIDEO: ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले धौनी खेल रहे फुटबॉल, युवी भी आए नजर

एरोन फिंच के लिए यह सत्र काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा जहां उन्हें विश्व कप से पहले वनडे टीम का कप्तान बनाया गया। उन्होंने टेस्ट में भी पदार्पण किया लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण वह टीम से बाहर हो गये। वह छोटे प्रारूप में भी पहले की तरह आक्रामक नहीं दिखे। बीबीएल फाइनल में वह 13 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुये।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें