फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटआरोन फिंच ने बताया, विराट-स्टीव-पोटिंग और सचिन में क्या है कॉमन

आरोन फिंच ने बताया, विराट-स्टीव-पोटिंग और सचिन में क्या है कॉमन

सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग को गुजरे युग का महान खिलाड़ी माना जाता है जबकि विराट कोहली और स्टीव स्मिथ आधुनिक क्रिकेट के लीजेंडरी क्रिकेटर बने हुए हैं। कोहली और स्मिथ कठिन परिस्थितियों में भी बाउंस...

आरोन फिंच ने बताया, विराट-स्टीव-पोटिंग और सचिन में क्या है कॉमन
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 02 Jul 2020 09:26 AM
ऐप पर पढ़ें

सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग को गुजरे युग का महान खिलाड़ी माना जाता है जबकि विराट कोहली और स्टीव स्मिथ आधुनिक क्रिकेट के लीजेंडरी क्रिकेटर बने हुए हैं। कोहली और स्मिथ कठिन परिस्थितियों में भी बाउंस बैक करते हैं। जीतने की उनकी प्रबल इच्छा उन्हें विस्फोटक बना देती है। इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर अक्सर तुलना की जाती है। लगातार यह बहस चलती रहती है कि दोनों में से कौन बेस्ट है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवर्स के कप्तान आरोन फिंच ने विराट और स्मिथ की समानता के बारे में बताया है। 

ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच का का मानना है कि विराट कोहली और स्टीव स्मिथ में बहुत कुछ कॉमन है, ठीक उसी तरह जिस तरह सचिन और पोंटिंग में था। फिंच ने सोनी टेन पीट स्टॉप पर कहा, ''हर खिलाड़ी की कुछ बुरी सीरीज होती हैं, लेकिन अपवादस्वरूप ही आप कोहली और स्मिथ की लगातार दो बुरी सीरीज आप देख पाएंगे। इसी तरह पोंटिंग और सचिन की भी दो खराब सीरीज आपको नहीं मिलेंगी।''

जब श्रीनाथ का मूड ठीक करने के लिए सचिन ने की थी मजेदार शरारत, हेमंग बदानी ने सुनाया पूरा किस्सा- VIDEO

उन्होंने कहा, ''भारत के लिए खेलना और कप्तान के रूप में खेलना दोनों के अपने दबाव हैं, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पिछले कुछ सालों से जिस तरह कंसीस्टेंटली परफॉर्म कर रहे हैं, वह काबिले-तारीफ है।''

2017 में महेंद्र सिंह धोनी के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की कमान संभालने के बाद विराट कोहली तीनों फॉर्मैट के कप्तान हैं। फिंच ने कहा, ''धोनी से कप्तानी संभालने के बाद कोहली से बहुत ज्यादा उम्मीदें थी, सबसे अच्छी बात है कि कोहली ने इन उम्मीदों को पूरा किया। कोहली तीनों फॉर्मैट में निरंतर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। यह उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है। वह टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों फॉर्मैट में शानदार परफॉर्म कर रहे हैं। यही बात उन्होंने ऑल टाइम ग्रेट बनाती है।''

वेस्टइंडीज के लीजेंडरी क्रिकेटर सर एवर्टन वीक्स का 95 साल की उम्र में निधन, क्रिकेट जगत में शोक 

बता दें कि टेस्ट, वनडे इंटरनैशनल या टी20 इंटरनैशनल विराट का बल्ला तीनों फॉर्मैट में हिट है। विराट तीनों फॉर्मैट में 50 से ज्यादा के औसत से रन बना चुके हैं। 86 टेस्ट, 248 वनडे इंटरनैशनल और 82 टी20 इंटरनैशनल मैच खेलने के बाद विराट 20,000 से ज्यादा रन बना चुके हैं। विराट और स्मिथ के बीच मैदान पर काफी प्रतिद्वंद्विता भी देखने को मिली है।

वहीं, दूसरी तरफ स्टीव स्मिथ को भी आधुनिक क्रिकेट के बेस्ट बल्लेबाजों में एक माना जाता है। उन्होंने 73 टेस्ट मैचों में 7227 रन  बनाए हैं। उन्होंने 125 वनडे में भी 4162 और 39 टी-20 में 681 रन बनाए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें