फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIndia vs Australia: रोहित शर्मा ने सरेआम लिए अमित मिश्रा के मजे, इतना आंख क्यों लाल हो गया आपका?

India vs Australia: रोहित शर्मा ने सरेआम लिए अमित मिश्रा के मजे, इतना आंख क्यों लाल हो गया आपका?

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच के लिए टीम में कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई है। रोहित को सीरीज के पहले दो मैचों से आराम दिया गया था। रोहित ने अमित मिश्रा के मजे लिए।

India vs Australia: रोहित शर्मा ने सरेआम लिए अमित मिश्रा के मजे, इतना आंख क्यों लाल हो गया आपका?
Namita Shuklaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 27 Sep 2023 12:30 PM
ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा काफी मजेदार हैं, राजकोट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का तीसरा वनडे इंटरनेशनल मैच खेला जाना है। इस मैच से पहले रोहित की टीम इंडिया में वापसी हुई है। एशिया कप 2023 के बाद रोहित, विराट कोहली और कुलदीप यादव को वर्ल्ड कप से पहले छोटा सा ब्रेक दिया गया था। इस ब्रेक के बाद तीनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में वापसी कर रहे हैं। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पहले दो वनडे मैचों में केएल राहुल ने टीम इंडिया की कमान संभाली थी। राजकोट वनडे से पहले टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन जियो सिनेमा पर दिखाया गया था और इस दौरान रोहित की बातचीत सीनियर स्पिनर अमित मिश्रा से हुई। 

सीनियर स्पिनर रहे अमित मिश्रा और रोहित के बीच कुछ मजेदार बात हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रोहित शर्माः आंख क्यों लाल हो गया आपका?

अमित मिश्राः सोया नहीं हूं मैं, सिर्फ तीन घंटे सोया हूं मैं, इसलिए लाल हो रखा है आंख।

रोहित शर्माः क्या कमिटमेंट है भाई, मान गया मैं, इतना कमिटमेंट तो उधर भी नहीं था यार। (ग्राउंड की तरफ इशारा करते हुए)

अमित मिश्राः किधर?

रोहित शर्माः मेरे लिए तो आप खेले ही नहीं।

अमित मिश्राः तूने खेलाया ही नहीं ना बुलाया ही नहीं कभी क्या करें। 

रोहित शर्मा ने अंत में माइक दूसरे शख्स को पकड़ा दिया। अमित मिश्रा ने टीम इंडिया के लिए 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। अमित मिश्रा ने कुल 76 टेस्ट, 64 वनडे और 16 टी20 इंटरनेशनल विकेट चटकाए हैं। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2017 में खेला था।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े