फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटT20 World Cup: क्या हार्दिक पांड्या की जगह मिलना चाहिए इशान किशन को मौका? आकाश चोपड़ा ने दिया जवाब

T20 World Cup: क्या हार्दिक पांड्या की जगह मिलना चाहिए इशान किशन को मौका? आकाश चोपड़ा ने दिया जवाब

टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली की सेना को वर्ल्ड कप में पहली बार हार का सामना करना पड़ा।  पहला ही मैच गंवाने के बाद...

T20 World Cup: क्या हार्दिक पांड्या की जगह मिलना चाहिए इशान किशन को मौका? आकाश चोपड़ा ने दिया जवाब
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 28 Oct 2021 12:45 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली की सेना को वर्ल्ड कप में पहली बार हार का सामना करना पड़ा।  पहला ही मैच गंवाने के बाद अब भारतीय टीम की सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है। टूर्नामेंट के दूसरे मैच में टीम को 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से भिड़ना है। आंकड़ों के लिहाज से कीवी टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर कई तरह के सवाल खड़े किए गए थे और हार्दिक पांड्या को अंतिम ग्यारह में रखने के विराट के फैसले की आलोचना हुई थी। ऐसे में सवाल यह है कि क्या कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ हार्दिक के साथ जाएंगे या वह इशान किशन पर भरोसा दिखाएंगे। इस बात का जवाब भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने दिया है। 

IND vs NZ T20 World Cup: केएल राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी लगाएगी न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम की नैया पार, यकीन नहीं तो देख लीजिए ये आंकड़े

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश ने एक यूजर के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वह हार्दिक की जगह इशान किशन को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के पक्ष में नहीं हैं। पूर्व भारतीय ओपनर ने इसके पीछे का कारण बताते हुए कहा कि अगर इशान को अंतिम ग्यारह में रखा जाता है तो वह रोहित के साथ ओपन करेंगे और इस सूरत में केएल राहुल को नंबर चार पर उतरना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि इससे सूर्यकुमार का बैटिंग ऑर्डर भी चेंज होगा और वह नंबर छह पर खिसक जाएंगे, ऐसे में बैटिंग ऑर्डर में काफी बदलाव करने पड़ेंगे तो इशान हार्दिक की जगह बेहतर विकल्प नहीं होंगे। आकाश ने कहा कि उनके मुताबिक विराट को बैटिंग ऑर्डर में कोई बदलाव नहीं करना चाहिए।'

T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप में अजब संयोग, टॉस जीतना मतलब जीत की गारंटी

हालांकि, आकाश ने माना कि गेंदबाजी अटैक में चेंज करने की जरूरत है, पर उन्होंने कहा कि भारत को छह बल्लेबाज और पांच गेंदबाज वाले फॉर्मूले के साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरना चाहिए और एक मैच के नतीजे को देखते हुए बहुत सारे बदलाव करने से बचना चाहिए। पाकिस्तान के खिलाफ टीम के गेंदबाज पूरी तरह से बेअसर नजर आए थे और कोई भी बॉलर एक विकेट तक नहीं ले सका था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें