फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटपूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर बरसे आकाश चोपड़ा, बोले- शर्म नहीं आती

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर बरसे आकाश चोपड़ा, बोले- शर्म नहीं आती

पिछले कुछ वक्त से इंग्लैंड के ऑल राउंडर बेन स्टोक्स की किताब 'द फायर' सुर्खियों में बनी हुई है। इस किताब में लिखा है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने जीतने की कोशिश नहीं की थी। इंग्लैंड के खिलाफ 2019...

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर बरसे आकाश चोपड़ा, बोले- शर्म नहीं आती
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 05 Jun 2020 02:08 PM
ऐप पर पढ़ें

पिछले कुछ वक्त से इंग्लैंड के ऑल राउंडर बेन स्टोक्स की किताब 'द फायर' सुर्खियों में बनी हुई है। इस किताब में लिखा है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने जीतने की कोशिश नहीं की थी। इंग्लैंड के खिलाफ 2019 के वर्ल्ड कप में ग्रुप मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा था और टीम इंडिया 338 रनों का पीछा कर रही थी। बेन स्टोक्स के इस दावे ने पाकिस्तान क्रिकेट में नए विवाद को जन्म दे दिया। पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने भारतीय टीम पर गंभीर आरोप लगाए। इनमें पूर्व पाकिस्तानी ऑल राउंडर अब्दुल रज्जाक और मुश्ताक अहमद ने टीम इंडिया पर इंग्लैंड से जानबूझकर हराने का आरोप लगाया। इन आरोपों के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों को जमकर फटकार लगाई है। 

अपने लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो में आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तानी क्रिकेट जगत को इस तरह के बयान देने के लिए कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वकार यूनुस के बारे में बात की, जिन्होंने उस वक्त कहा था कि भारत ने इंग्लैंड से जानबूझकर मैच हारा है। उन्होंने वीडियो की शुरुआत करते हुए कहा, ''आज मैंने टी-शर्ट पहनी है जिसपर लिखा है- ''शर्म नहीं आती (Sharam (shame) not found)।

जातिसूचक शब्द के इस्तेमाल पर युवराज सिंह ने मांगी माफी, जानिए क्या कुछ कहा

उन्होंने कहा, ''थोड़ा सोचिए और कुछ शर्म करिए। वकार यूनिस आईसीसी के ब्रांड अंबेसेडर थे और उन्होंने वर्ल्ड कप के दौरान ऐसा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि भारत ने जानबूझकर इस मैच को फेंक दिया है। सीरियसली।''

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, ''विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच अच्छी साझेदारी नहीं हो पाई। बेन स्टोक्स को यह शायद कुछ समझ नहीं आया। आखिर में धोनी बल्लेबाजी करते हुए धीमे हो गए थे तो शायद वह धोनी की अप्रोच को लेकर कंफ्यूज थे, लेकिन उन्होंने कभी नहीं कहा कि भारत जानबूझकर इस मैच को हारा था।''

उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर इस तरह के बयान देने के लिए आईसीसी से जुर्माना लगाने की अपील की। उन्होंने निष्कर्ष निकाला कि भारत ने पहले दौर में एक गेम गंवाया और यह सिर्फ मेजबान राष्ट्र के खिलाफ हुआ।

आरोन फिंच ने चुना भारत-ऑस्ट्रेलिया कंबाइंड ऑल टाइम ODI XI, रोहित शर्मा को नहीं दी जगह

उन्होंने कहा, ''पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर खुले तौर पर कह रहे हैं कि भारत जानबूझकर हार गया और आईसीसी को ऐसे में उनपर जुर्माना लगाना चाहिए। आप ऐसा सोच भी कैसे सकते हैं? भारत के लिए उस समय ग्रुप स्टेज में शीर्ष स्थान हासिल करना अधिक महत्वपूर्ण था। भारत ने ग्रुप स्टेज में केवल एक मैच गंवाया था और वह इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए हुआ था।''

बता दें कि पाकिस्तान के न्यूज चैनल पर पूर्व ऑल राउंडर अब्दुल रज्जाक ने चर्चा के दौरान यह दावा किया है कि भारत जानबूझकर इंग्लैंड से हार गया था ताकि पाकिस्तान आगे न जा सके। रज्जाक ने कहा, ''इसमें कोई शक नहीं, हमने उस वक्त ही यह बोला था। सारे लोग कह रहे थे, जितने क्रिकेटर हैं सब कह रहे थे। एक आदमी छक्का मार सकता है, चौका मार सकता है लेकिन फिर भी वह गेंद को रोक रहा है। तो पता तो चल जाता है ना।'' 

 पूर्व लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद ने भी यह कहा, ''उन्हें क्रिस गेल, जेसन होल्डर और आंद्रे रसेल ने भारत की इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद यह कहा था कि भारतीय टीम पाकिस्तान को सेमीफाइनल में नहीं देखना चाहती।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें