Aakash Chopra Says India vs Australia ODI Series Was Valuable as Warm up Games Washed out आकाश चोपड़ा ने बताया, वर्ल्ड कप 2023 से पहले क्यों महत्वपूर्ण थी Ind vs Aus वनडे सीरीज, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Aakash Chopra Says India vs Australia ODI Series Was Valuable as Warm up Games Washed out

आकाश चोपड़ा ने बताया, वर्ल्ड कप 2023 से पहले क्यों महत्वपूर्ण थी Ind vs Aus वनडे सीरीज

आकाश चोपड़ा ने बताया है कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से पहले Ind vs Aus वनडे सीरीज क्यों महत्वपूर्ण थी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा है कि भारत का पहला मैच वॉशआउट हो गया। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 1 Oct 2023 01:57 PM
share Share
Follow Us on
आकाश चोपड़ा ने बताया, वर्ल्ड कप 2023 से पहले क्यों महत्वपूर्ण थी Ind vs Aus वनडे सीरीज

शनिवार को लगातार बारिश के कारण गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच विश्व कप अभ्यास मैच रद्द हो गया। शनिवार दोपहर को मैच शुरू होने से थोड़ी देर पहले बारिश शुरू हो गई। कई घंटे मैच शुरू नहीं हो सका। शाम 6 बजे के करीब बारिश जरूर रुकी, लेकिन मौसम पूरी तरह साफ नहीं था। ऐसे में इस वॉर्मअप मैच को रद्द करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया का वॉर्मअप मैच भी बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका। यही कारण है कि पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज को दोनों टीमों के लिए अहम बताया। 

भारत के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर सुझाव दिया कि यह देखते हुए कि आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के अभ्यास मैच धुल गए हैं, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, "गुवाहटी में भारत का पहला अभ्यास मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। नीदरलैंड के खिलाफ दूसरा मैच तिरुवनंतपुरम में है। वैसे, वहां भी अच्छी खासी बारिश भी हो रही है। खैर...अचानक, ऐसा लगता है कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज दोनों टीमों टीमों के लिए ज्यादा अहम थी।" 

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 2-1 से सीरीज जीत दर्ज करने के बाद गुरुवार को गुवाहटी की उजडान भरी थी। हालांकि, मैच बारिश की वजह से नहीं खेला गया तो टीम 3 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ अपने दूसरे अभ्यास मैच के लिए तिरुवनंतपुरम के लिए उड़ान भर चुकी है। ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो टीम नीदरलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में उतरी, लेकिन मैच पहले 23-23 ओवर का हुआ और बाद में बारिश के कारण इसे भी रद्द कर दिया गया। यही कारण है कि आकाश चोपड़ा ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज को दोनों टीमों के लिए अहम बताया है, क्योंकि दोनों टीमें 8 अक्टूबर को वर्ल्ड कप के अपने लीग मैच में आमने-सामने होंगी।