आकाश चोपड़ा ने कहा '100 मीटर से लंबे छक्के को मिलने चाहिए 8 रन', युजवेंद्र चहल ने दिया मजेदार जवाब
लियाम लिविंगस्टोन ने चेन्नई के खिलाफ आईपीएल 2022 का सबसे लंबा 108 मीटर लंबा छक्का लगाया। इसके बाद आकाश चोपड़ा ने ट्वीट किया कि 100 मीटर से लंबे छक्के को 8 रन मिलने चाहिए। चहल ने आकाश को जवाब दिया।

इस खबर को सुनें
चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2022 का 11वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पंजाब किंग्स के तूफानी बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने आईपीएल 2022 का सबसे लंबा छक्का जड़ा। मुकेश चौधरी पारी का 5वां ओवर लेकर आए और लिविंगस्टोन ने पहली ही गेंद पर मिड विकेट की दिशा में 108 मीटर लंबा छक्का लगा दिया। इस छक्के को देखने के बाद पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने ट्वीट किया कि 100 मीटर से लंबे छक्के को 8 रन मिलने चाहिए। चोपड़ा के इस ट्वीट पर राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने मजेदार जवाब दिया।
चहल ने आकाश चोपड़ा के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा "3 डॉट गेंदों पर 1 विकेट मिलनी चाहिए भैया"
आकाश चोपड़ा ने चहल के इस ट्वीट का वापस जवाब दिया। पूर्व सलामी बल्लेबाज ने लिखा "अगर गेंदबाज अपने स्पेल में तीन विकेट लेता है तो उसे एक अतिरिक्त ओवर मिलना चाहिए। इसके अलावा, कल्पना कीजिए कि कोई आपको 100 मीटर छक्का मारने की कोशिश कर रहा है (क्योंकि यह 8 है), अच्छा मौका है कि वह आकार खो देगा ... इसमें जोखिम-इनाम दोनों है।"
लिविंगस्टोन यहीं नहीं रुके। इस ओवर में उन्होंने कुल तीन छक्के और दो चौकों की मदद से कुल 26 रन बटोरे। उन्होंने 32 गेंदों पर 5 चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 60 रनों की तूफानी पारी खेली।
बात मुकाबले की करें तो लिविंगस्टोन की इस तूफानी पारी के दम पर पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 181 रनों का लक्ष्य रखा है। खबर लिखे जाने तक सीएसके ने 5 विकेट के नुकसान पर 94 रन बना लिए हैं। क्रीज पर महेंद्र सिंह धोनी के साथ शिवम दूबे मौजूद हैं। दूबे ने इस दौरान आईपीएल 2022 का पहला अर्धशतक भी पूरा किया है।