फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटआकाश चोपड़ा ने बताई आपबीती, बोले- ऑस्ट्रेलिया में सौरव गांगुली ने दर्द में रहते हुए मुझसे कराई थी फील्डिंग

आकाश चोपड़ा ने बताई आपबीती, बोले- ऑस्ट्रेलिया में सौरव गांगुली ने दर्द में रहते हुए मुझसे कराई थी फील्डिंग

भारतीय टीम के पूर्व टेस्ट ओपनर आकाश चोपड़ा ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट मैच में कमेंट्री के दौरान एक बड़ा खुलासा किया। पूर्व ओपनर और मौजूदा क्रिकेट कमेंटेटर...

आकाश चोपड़ा ने बताई आपबीती, बोले- ऑस्ट्रेलिया में सौरव गांगुली ने दर्द में रहते हुए मुझसे कराई थी फील्डिंग
Vikash Gaurलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 14 Mar 2022 03:16 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

भारतीय टीम के पूर्व टेस्ट ओपनर आकाश चोपड़ा ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट मैच में कमेंट्री के दौरान एक बड़ा खुलासा किया। पूर्व ओपनर और मौजूदा क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपडा़ ने उनके इंटरनेशनल क्रिकेट के दिनों के बारे में बताया, जब उनको चोट लगी थी, लेकिन कप्तान सौरव गांगुली ने उनको मैदान से बाहर जाने की इजाजत नहीं दी थी। इसी के बारे में उन्होंने पिंक बॉल टेस्ट मैच में कमेंट्री के दौरान बताया, जब मयंक अग्रवाल को चोट लगी थी। 

दरअसल, सिडनी में जनवरी 2004 की शुरुआत में एक टेस्ट मैच खेला जा रहा था, जो ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भारत का आखिरी टेस्ट मैच था। इस मैच में आकाश चोपड़ा भी टीम का हिस्सा थे। इसी मैच में आकाश चोपड़ा को सिली प्वाइंट पर फील्डिंग करते हुए टखने में चोट लगी थी। आकाश चोपड़ा को काफी दर्द हो रहा था और उन्होंने सौरव गांगुली से पूछा भी था कि दादी (सौरव गांगुली) मुझे दर्द हो रहा है। मैं मैदान से बाहर जाना चाहता हूं तो इस पर गांगुली ने कहा था कि तुझे क्या जरूरत है। 

गांगुली ने आकाश चोपड़ा से कहा था कि तुझे बाहर क्यों जाना है, तेरा तो आखिरी मैच है, तुमको वनडे सीरीज नहीं खेलनी है और पाकिस्तान का दौरा भी काफी समय के बाद है तो तुम ठीक हो जाओगे, फील्डिंग करते रहो। आकाश चोपड़ा ने भी कप्तान की बात को माना था और दर्द में रहकर फील्डिंग की थी। इस मैच का नतीजा ड्रॉ रहा था, जिसमें भारत ने पहली पारी में 705 रन बनाए थे। आकाश चोपड़ा ने इसका जिक्र उस समय किया, जब मयंक अग्रवाल को सिली प्वाइंट पर फील्डिंग करते हुए पैर में चोट लगी थी। 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े