फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटजब लक्ष्मण चले गए थे नहाने और गांगुली ऐसे हुए बैटिंग के लिए तैयार, आकाश चोपड़ा ने सुनाया मजेदार किस्सा

जब लक्ष्मण चले गए थे नहाने और गांगुली ऐसे हुए बैटिंग के लिए तैयार, आकाश चोपड़ा ने सुनाया मजेदार किस्सा

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने 2007 के केपटाउन में हुए टेस्ट मैच से जुड़ा एक दिलचस्प वाकया सुनाया। इस मैच की दूसरी पारी में ओपनर वसीम जाफर और वीरेंद्र सहवाग जल्दी आउट...

जब लक्ष्मण चले गए थे नहाने और गांगुली ऐसे हुए बैटिंग के लिए तैयार, आकाश चोपड़ा ने सुनाया मजेदार किस्सा
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 26 Aug 2020 01:49 PM
ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने 2007 के केपटाउन में हुए टेस्ट मैच से जुड़ा एक दिलचस्प वाकया सुनाया। इस मैच की दूसरी पारी में ओपनर वसीम जाफर और वीरेंद्र सहवाग जल्दी आउट हो गए थे। सचिन तेंदुलकर को बल्लेबाजी के लिए आना था। उन्हें आने में देर हो रही थी तो दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ ने डेरेल हार्पर से इसकी शिकायत की, लेकिन अंपायर ने उन्हें समझाया कि तकनीकी कारण से उन्हें देर हो रही है। 

सचिन तेंदुलकर चोट की वजह से कुछ देर मैदान से बाहर रहे थे। तेंदुलकर को कुछ समय गुजारना था ताकि वह बल्लेबाजी कर सकें। आकाश चोपड़ा ने इस वाकये के बारे में बताते हुए कहा, ''अगर आम लोगों के लिए काम पूजा है तो क्रिकेटर के लिए खेलना ही काम है। यही उनकी पूजा है। वीवीएस लक्ष्मण के लिए तो यह पूजा से कम नहीं है। और पूजा से पहले नहाना जरूरी होता है।''

IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स का क्वारंटाइन पूरा, सभी के टेस्ट आए नेगेटिव

आकाश चोपड़ा ने कहा, ''लिहाजा वीवीएस ने तौलिया उठाया और ड्रेसिंग रूम में शावर लेने चले गए। हम केपटाउन के शानदार मैदान में थे। सहवाग और जाफर के आउट होने के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में स्थितियां खराब हो गईं। सचिन बल्लेबाजी के लिए तैयार थे, वह मैदान की तरफ जाने लगे। लेकिन चौथे अंपायर कहा कि सचिन बल्लेबाजी नहीं कर सकते, क्योंकि मैच के तीसरे दिन वह मैदान से बाहर रहे थे। लिहाजा वह पांच मिनट बाद बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं।''

उन्होंने आगे कहा, ''क्योंकि वीवीएस नहाने गए हुए थे तो केवल सौरव गांगुली ही बचे थे, जो बल्लेबाजी करने आ सकते थे। लेकिन दादा इसके लिए तैयार नहीं थे। किसी ने दादा को अपनी जर्सी दी। दूसरे ने अपना बल्ला उन्हें दिया। दो खिलाड़ी उन्हें पैड बांध रहे थे। इस बीच दादा जल्दी से तैयार हुए और वीवीएस नहाकर मुस्कराते हुए बाहर आए।''

विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करते देखना चाहते हैं अजित आगरकर

आकाश चोपड़ा ने कहा, ''वीवीएस ने कंधे झटके, क्योंकि दादा इस तरह की चीजें बिल्कुल पसंद नहीं करते थे। लेकिन वीवीएस से कोई बदतमीजी नहीं कर सकता था, यही इस वाकये की दिलचस्प बात है।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें