Aakash Chopra Prediction there will be a direct shoot out between Ruturaj Gaikwad And Shubman Gill for T20 World Cup 2024 आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इन दो भारतीय बल्लेबाजों में होगा डायरेक्ट शूट आउट, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Aakash Chopra Prediction there will be a direct shoot out between Ruturaj Gaikwad And Shubman Gill for T20 World Cup 2024

आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इन दो भारतीय बल्लेबाजों में होगा डायरेक्ट शूट आउट

आकाश चोपड़ा का कहना है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में जगह के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल के बीच सीधी टक्कर होगी। गायकवाड़ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में टॉप स्कोरर रहे।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 4 Dec 2023 03:05 PM
share Share
Follow Us on
आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इन दो भारतीय बल्लेबाजों में होगा डायरेक्ट शूट आउट

ऋुतराज गायकवाड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने कुल 223 रन बटोरे और टॉप स्कोरर रहे। भारत ने सीरीज 4-1 से अपने नाम की। भारत पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने गायकवाड़ की तारीफ की है और साथ ही एक भविष्यवाणी की है। चोपड़ा कहना है कि गायकवाड़ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वॉड में जगह के बड़े दावेदार हैं लेकिन उनका कॉम्पिटिशन बहुत तगड़ा होने वाला है। चोपड़ा ने कहा कि गायकवाड़ और शुभगिल गिल के बीच टी20 वर्ल्ड कप के लिए डायरेक्ट शूट-आउट होगा यानी सीधी टक्कर होगी। बता दें कि सबसे छोटे फॉर्मेट का वर्ल्ड कप अगले साल जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा।

चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''ऋुतराज गायकवाड़ ने बता दिया है कि वह भी हैं। मैं जब आगे की तरफ सोच रहा हूं तो लग रहा है कि ऋुतराज का कॉम्पिटिशन बहुत तगड़ा होने वाला है। क्योंकि शुभमन गिल वैसे ही खेलते हैं। अभी रोहित शर्मा आ जाएंगे। अचानक आपको लगने लगा कि हम तीन में से दो को भी नहीं चुन पा रहे हैं। मतलब क्या करेंगे? ऋतुराज जिस कैटेगरी में है और वह जिस तरह की बैटिंग कर रहे हैं तो यह रन जरूरी हैं। अभी आप साउथ अफ्रीका में भी खेलेंगे। रन बनाते जाओ ताकि जब वर्ल्ड कप की बारी आए, बीच में आईपीएल भी होगा, 500-600 रन उसमें बना दो तो आप स्क्वॉड का हिस्सा रहेंगे।''

चोपड़ा ने आगे कहा, ''अगर ऋुतराज के नजरिए से देखें तो उनकी कोशिश यही होगी कि स्क्वॉड का हिस्सा रहें। उन्हें खेलने का मौका मिलेगा या नहीं, यह पता नहीं। हालांकि, उनके लिए अहम स्क्वॉड में रहना है। क्योंकि जो स्क्वॉड में होता है, अंत में उसी को खेलने का मौका मिलता है। तो हो सकता है कि उनका शुभमन गिल के साथ डायरेक्ट शूट-आउट हो जाए। या तो शुभमन को रखो या ऋतुराज रखो क्योंकि दोनों टी20 क्रिकेट में एक जैसी चीज करते हैं। चाहे शुभमन वनडे और टेस्ट क्रिकेट में बहुत आगे निकल गए हैं मगर टी20 में वह समान चीज करते हैं। मुझे लगता है कि वो एक अच्छा शूट-आउट हो सकता है।''

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (वीसी), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव , अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार: