फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIndia vs England: कुलदीप यादव को लगातार नजरअंदाज किए जाने पर भड़के आकाश चोपड़ा, कहा- टीम में रखने का क्या मतलब

India vs England: कुलदीप यादव को लगातार नजरअंदाज किए जाने पर भड़के आकाश चोपड़ा, कहा- टीम में रखने का क्या मतलब

भारत के पूर्व बल्लेबाज और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा कुलदीप यादव की लगातार हो रही अनदेखी को लेकर जमकर बरसे हैं। आकाश ने कहा कि अगर आप उनको क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में मौका नहीं दे रहे हैं तो कुलदीप को...

India vs England: कुलदीप यादव को लगातार नजरअंदाज किए जाने पर भड़के आकाश चोपड़ा, कहा- टीम में रखने का क्या मतलब
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 23 Mar 2021 08:57 AM
ऐप पर पढ़ें

भारत के पूर्व बल्लेबाज और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा कुलदीप यादव की लगातार हो रही अनदेखी को लेकर जमकर बरसे हैं। आकाश ने कहा कि अगर आप उनको क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में मौका नहीं दे रहे हैं तो कुलदीप को टीम में रखना का क्या मतलब है। इंग्लैंड के खिलाफ 23 मार्च से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए कुलदीप यादव को भारतीय टीम में जगह दी गई है। एक समय टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का अहम हिस्सा रहने वाले कुलदीप पिछले काफी समय से टीम से अंदर-बाहर होते रह हैं। 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब गाना गाने लगे विराट कोहली- Video वायरल

स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए आकाश ने कहा, 'आप तेज गेंदबाजी में प्रयोग कर सकते हैं जो भी आप चाहें, लेकिन स्पिन विभाग में आप प्लीज कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को खिलाए, क्योंकि अगर आप इनको यहां पर नहीं खिलाते हैं तो कुलदीप क्या करेंगे। आप उनको टेस्ट और टी-20 में नहीं खिलाते हैं और अगर उनको वनडे में भी मौका नहीं देंगे तो फिर क्या ही प्वॉइंट है। मेरे दिमाग में जो सवाल आता है वह यह है कि अगर नवदीप सैनी टी-20 टीम में थे तो वनडे में क्यों नहीं। उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला, दीपक चाहर एक दूसरा नाम भी हैं। अक्षर पटेल टेस्ट और टी-20 टीम में थे तो वनडे टीम में क्यों नहीं। ऐसा क्यों?'

India vs England: माइकल वॉन ने की भविष्यवाणी, बताया भारत और इंग्लैंड में से कौन जीतेगा वनडे सीरीज

 पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने कहा कि शिखर धवन को तीनों ही वनडे मैचों में ओपनिंग करने का मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा, 'मेरे हिसाब से वनडे के तीनों ही मैचों में शिखर धवन को ओपन करन चाहिए, क्योंकि अब वह महज एक फॉर्मेट खेल रहे हैं तो आपको उनको ओपन करने का चांस देना चाहिए।' धवन को टी-20 सीरीज में पहले मैच में ओपनिंग करने का मौका मिला था, लेकिन वह बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके थे, जिसके बाद बाकी चार मैचों में उनको टीम से बाहर बैठना पड़ा था। हालांकि, धवन का रिकॉर्ड वनडे क्रिकेट में काफी शानदार रहा है और हाल में ही विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने शतकीय पारी खेली थी। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें