फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटशुभमन गिल को बनाएं कप्तान, इन दो विदेशियों की करें छुट्टी, केकेआर को आकाश चोपड़ा ने दिए कुछ ऐसे सुझाव

शुभमन गिल को बनाएं कप्तान, इन दो विदेशियों की करें छुट्टी, केकेआर को आकाश चोपड़ा ने दिए कुछ ऐसे सुझाव

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के बाद लगभग सभी फ्रेंचाइजी टीमों का रिव्यू फैन्स के साथ शेयर किया है। आकाश चोपड़ा ने इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स...

शुभमन गिल को बनाएं कप्तान, इन दो विदेशियों की करें छुट्टी, केकेआर को आकाश चोपड़ा ने दिए कुछ ऐसे सुझाव
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 23 Nov 2020 02:02 PM
ऐप पर पढ़ें

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के बाद लगभग सभी फ्रेंचाइजी टीमों का रिव्यू फैन्स के साथ शेयर किया है। आकाश चोपड़ा ने इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का रिव्यू किया है, जिसमें उन्होंने सुझाव दिया है कि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को अगले सीजन में टीम का कप्तान बनाया जाए। इसके अलावा अकाश चोपड़ा ने बताया कि कौन से दो विदेशी क्रिकेटरों को केकेआर को रिलीज कर देना चाहिए।

INDvAUS: टीम इंडिया ने अगर की स्लेजिंग तो डेविड वॉर्नर ऐसे देंगे जवाब

केकेआर ने 14 में से सात मैच जीते, लेकिन टीम प्लेऑफ में खराब नेट रनरेट के चलते जगह नहीं बना सकी। केकेआर ने पैट कमिंस को खरीदने में करोड़ों रुपये खर्च दिए थे। आकाश चोपड़ा ने कहा कि केकेआर को कमिंस और स्पिनर सुनील नरेन को रिलीज कर देना चाहिए। उन्होंने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, 'मेरे हिसाब से केकेआर को कई खिलाड़ियों को रिटेन नहीं करना चाहिए। मैं बस तीन खिलाड़ियों का नाम लूंगा शुभमन गिल, आंद्रे रसेल और वरुण चक्रवर्ती। इन तीनों को रिटेन किया जाना चाहिए और शुभमन गिल को कप्तान बना दिया जाना चाहिए। मैं आगे के बारे में सोच रहा हूं, जैसा कि दिल्ली कैपिटल्स ने श्रेयस अय्यर के साथ किया। केकेआर के बेहतर भविष्य के लिए गिल को पॉलिश करना चाहिए।'

1st टेस्ट पुकोवस्की या बर्न्स किसके साथ वॉर्नर करेंगे पारी का आगाज?

उन्होंने आगे कहा, 'अगर केकेआर को शुभमन गिल में कप्तानी वाली बात नजर आ रही है, तो उन्हें फिर से ऐसा मौका नहीं मिलेगा। अगर वह शुभमन गिल को किसी और टीम के पास जाने देते हैं, तो आने वाले समय में वह किसी और टीम के लिए ऐसा करते नजर आ सकते हैं जैसा कि रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए किया। उन्हें वरुण चक्रवर्ती को रिटेन करना चाहिए और आंद्रे रसेल को नहीं छोड़ना चाहिए, क्योंकि उनको वापस खरीदना काफी महंगा होगा।'

उन्होंने आगे कहा, 'केकेआर सुनील नरेन और पैट कमिंस को रिलीज कर सकता है, ऐसे में उनका काफी पैसा फ्री हो जाएगा। इयोन मोर्गन को भी, अगर वह उन्हें कप्तान बनाए रखना भी चाहते हैं, तो मुझे नहीं लगता कि यह अच्छा आइडिया होगा। उनकी कीमत 12-15 करोड़ तक नहीं जाएगी, तो मुझे लगता है कि उन्हें रिलीज करके टीम वापस खरीद सकती है।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें