IND vs NZ : न्यूजीलैंड दौरे पर इन 4 खिलाड़ियों ने जीता रवि शास्त्री का दिल, पूर्व कोच ने तारीफों के बांधे पुल
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से गंवा दी है। इसके बावजूद पूर्व कोच रवि शास्त्री इस दौरे पर 4 खिलाड़ियों (शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, उमरान, सुंदर ) के प्रदर्शन से खुश हैं।

इस खबर को सुनें
भारतीय टीम न्यूजीलैंड में बारिश से बाधित वनडे सीरीज हार गई लेकिन पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने बल्लेबाजी और उमरान मलिक ने गेंदबाजी में काफी प्रभावित किया। बुधवार को तीसरा और अंतिम वनडे बारिश में धुलने के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने तीन मैचों की सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया।
बारिश के कारण दो मैच रद्द होने के बाद गिल, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर और उमरान जैसे युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने शास्त्री को प्रभावित किया। शास्त्री ने मैच के बाद के कवरेज के दौरान 'प्राइम वीडियो' पर कहा, ''मुझे लगता है कि इस वनडे सीरीज से बहुत सारी सकारात्मकता चीजें सामने आई हैं। श्रेयस अय्यर रन बना रहे हैं, वह मुश्किल परिस्थितियों में क्रीज पर समय बिताने के लिए तैयार है। सूर्यकुमार के पास निश्चित रूप से क्षमता और प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।''
उन्होंने कहा, ''मेरा मानना है कि वॉशिंगटन सुंदर बहुत अच्छा खिलाड़ी है। उमरान मलिक ने जिस तरह से गेंदबाजी की वह मुझे पसंद आया। उसके पास काफी क्षमता है।''
IND vs NZ : फ्लॉप शो के बावजूद ऋषभ पंत के सपोर्ट में उतरे शिखर धवन, बोले- पंत मैच विनर है, संजू सैमसन को
भारत के इस पूर्व कोच ने कहा, ''शुभमन गिल पारी की शुरुआत में बहुत सकारात्मक थे। ये परिस्थितियां कठिन है, आपको ऐसी परिस्थितियां अक्सर नहीं मिलती हैं, और आप अक्सर न्यूजीलैंड की यात्रा नहीं करते हैं।''
भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में अपने शानदार प्रदर्शन का फायदा बुधवार को ताजा जारी आईसीसी रैंकिंग में मिला। सीरीज में अर्धशतक जड़ने से अय्यर छह पायदान और गिल तीन पायदान की छलांग से क्रमश: 27वें और 34वें स्थान पर पहुंच गए। हालांकि भारतीय टीम को दूसरा और तीसरा वनडे बारिश की भेंट चढ़ने के कारण श्रृंखला 0-1 से गंवानी पड़ी।