Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़A fan takes the ball and says I wont return it back in TNPL

TNPL में बल्लेबाज ने जड़ा छक्का, लेकिन गेंद को ले भागा एक शख्स; इशारों में बोला- अब नहीं दूंगा

तमिलनाडु प्रीमियर लीग में बल्लेबाज ने ग्राउंड के बाहर छक्का मारा, लेकिन गेंद को एक शख्स ले भागा और इशारों में बोला कि अब नहीं दूंगा। गेंद उसके खेत के पास जाकर गिरी थी और फिर वहीं वह नजर आया। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 30 July 2024 02:27 AM
share Share

तमिलनाडु प्रीमियर लीग यानी टीएनपीएल के मैच डिंडीगुल के एनपीआर कॉलेज ग्राउंड में खेले जा रहे हैं। इस ग्राउंड के पास खेती वाली जमीनें हैं और इन्हीं जमीनों पर एक किसान काम कर रहा था। उसने पाया कि किसी बल्लेबाज ने टीएनपीएल में छक्का जड़ा और गेंद ग्राउंड के बाहर आ गई है तो वह गेंद को ही ले उड़ा। यहां तक कि इशारों में उसने ये भी बताया कि वह गेंद को वापस नहीं करेगा। बाद में वह अपने एक अन्य साथी के साथ चारपाई पर मस्ती करते हुए नजर आया।

टीएनपीएल का 27वां लीग मैच सीचेम मदुरै पैंथर्स और चेपॉक सुपर गिलिज के बीच खेला गया। दिन में ये मैच डिंडीगुल के एनपीआर कॉलेज ग्राउंड में खेला गया। इसी मैच के दौरान एक ऐसा वाकया देखने को मिला, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। स्टैंड्स में बैठे लोगों को शायद ही पता चला को गेंद छक्का जड़ने के बाद ग्राउंड के बाहर से अंदर क्यों नहीं आई, लेकिन टीवी या स्मार्टफोन पर देखने वालों को पता चल गया कि आखिर गेंद के साथ क्या हुआ है। ये किसान गेंद को लेकर चला गया। आप वीडियो देख सकते हैं। 

दरअसल, ऐसा लग रहा है कि किसान का खेत ग्राउंड के पास है और जब उसने देखा कि गेंद ग्राउंड से बाहर आ गई तो उसने गेंद को अपने हाथ में लिया और कैमरों की ओर ये इशारा किया कि वह इस गेंद को वापस नहीं देगा। शख्स ने गेंद को वापस किया ही नहीं और कुछ देर के बाद वह शख्स अपने एक साथी के साथ पास में एक पेड़ के नीचे पड़ी चारपाई में आराम फरमाते देखा गया। आमतौर पर जब गेंद ग्राउंड के बाहर चली जाती है तो वैसे भी वापसी के चांस कम होते हैं। शाहजाह में कई बार आईपीएल और इंटरनेशनल मैचों के दौरान देखा गया है कि गेंद को सड़क से लोग उठाकर भाग जाते हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें