दिल्ली टेस्ट से एक दिन पहले सूर्यकुमार यादव ने बताया किस एक शख्स से रहता है उनका मुकाबला, शेयर किया अपना सीक्रेट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच से पहले सूर्यकुमार यादव ने अपना सीक्रेट शेयर किया है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का दूसरा टेस्ट मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। भारत सीरीज में फिलहाल 1-0 से आगे है और अब चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट भी जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाना चाहेगा। इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला गया था, जहां भारत ने तीन दिन के अंदर मैच एक पारी और 132 रनों से जीत लिया था। उस मैच में सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने डेब्यू किया था। सूर्यकुमार यादव का हालांकि अब दूसरा टेस्ट मैच खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।
श्रेयस अय्यर दूसरे टेस्ट मैच से पहले पूरी तरह से फिट हो गए हैं और अब प्लेइंग XI में सिलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे, ऐसे में सूर्यकुमार यादव का प्लेइंग XI से बाहर जाना लगभग तय नजर आ रहा है। सूर्यकुमार यादव ने दिल्ली टेस्ट मैच से एक दिन पहले अपना एक सीक्रेट शेयर किया है।
सूर्यकुमार यादव ने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'यह हमेशा मेरे vs इस शख्स के बीच है।' इसका मतलब सूर्यकुमार यादव का मानना है कि उनका मुकाबला बस खुद से है और किसी से वह मुकाबला करने के बारे में नहीं सोचते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।