फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटस्वतंत्रता दिवस 2018: भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने देशवासियों को दी आजादी की सीख

स्वतंत्रता दिवस 2018: भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने देशवासियों को दी आजादी की सीख

भारत के 72वें स्वतंत्रता दिवस से मौके पर भारत रत्न और देश में 'भगवान' का दर्जा पाने वाले सचिन तेंदुलकर ने आजादी के दिन को याद किया। सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया के जरिए देश के नाम एक स्पेशल...

स्वतंत्रता दिवस 2018: भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने देशवासियों को दी आजादी की सीख
नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 15 Aug 2018 07:15 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत के 72वें स्वतंत्रता दिवस से मौके पर भारत रत्न और देश में 'भगवान' का दर्जा पाने वाले सचिन तेंदुलकर ने आजादी के दिन को याद किया। सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया के जरिए देश के नाम एक स्पेशल मैसेज लिखा। सचिन ने इस संदेश में क्रिकेट को जोड़ते हुए देशवासियों को काम की सीख भी दी।

सचिन तेंदुलकर ने आज अपने ट्विटर हैंडल से एक फोटो शेयर की। यह फोटो 2011 वर्ल्ड कप फाइनल की है जब भारत चैंपियन बना था। इस फोटो में सचिन ने तिरंगा झंडा हाथ में लिया हुआ है। इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा, 'जिंदगी में सब कुछ कड़ी मेहनत से मिलता है जैसे हमें आजादी मिली। तमाम दूसरी चीजों के तरह हमारे पास कोई क्रिकेट टीम नहीं होती अगर कई साल पहले हमारे स्वतंत्रता सैनानियों ने देश की आजादी के लिए बलिदान नहीं दिया होता तो। चलिए इस आजादी का हम सही सम्मान करें।'

VIDEO: लंदन में टीम इंडिया ने मनाया स्वतंत्रता दिवस, कोहली ने भेजा खास संदेश

ENGvsIND: सचिन की 1990 में खेली गई इस पारी से सबक ले सकती है टीम इंडिया

गौरतलब है कि सचिन के अलावा आज इंग्लैंड में मौजूद टीम इंडिया ने झंडा फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाया। बीसीसीआई ने इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। आपको बता दें कि आज से 28 साल पहले यानि साल 1990 में स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले सचिन ने बड़ा कारनामा किया था। 14 अगस्त के दिन इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट मैच की चौथी पारी में सचिन तेंदुलकर ने शतक जड़ा था। सचिन ने तब मात्र 17 साल की उम्र में अपना पहला टेस्ट शतक बनाया था और भारत को हार से बचाकर टेस्ट मैच को ड्रॉ करवाया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें