7 होने चाहिए या 8...'भुलक्कड़' रोहित शर्मा को याद नहीं आया ये जरूरी सामान, वीडियो हुआ वायरल
Rohit Sharma Viral Video: कप्तान रोहित शर्मा का एयरपोर्ट का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। रोहित जब कार में बैठे तो अपने बैग की संख्या भूल गए। 'हिटमैन' कंफ्यूज हो गए कि सात बैग थे या आठ।
कप्तान रोहित शर्मा काफी 'भुलक्कड़' हैं। वह कई बार चीजें रखकर भूल जाते हैं। इतना ही नहीं रोहित टॉस के समय खिलाड़ियों के नाम भी भूलते दिखे हैं। रोहित का अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने बैग की संख्या तो लेकर दुविधा में नजर आए। 'हिटमैन' का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। रोहित हाल ही में ब्रेक से लौटे हैं। वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद पत्नी रितिका सजदेह और बेटी समायरा के साथ ब्रेक पर चले गए थे।
वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित मुंबई एयरपोर्ट पर पत्नी और बेटी के साथ कार में बैठे हैं। रोहित ड्राइविंग सीट पर हैं। वह कार का दरवाजा बंद करने से पहले बोलते हैं कि सात बैग होने चाहिए। हालांकि, कुछ ही देर में रोहित को याद आता है कि एक बैग शायद कम है। इसके बाद, 'हिटमैन' कार का शीशा खोलकर कहते हैं कि सात नहीं आठ बैग होने चाहिए। वह फिर कार लेकर निकल जाते हैं। रोहित के दिलचस्प वीडियो पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं।
एक यूजर ने हंसी वाली इमोजी के साथ लिखा, ''रोहित शर्मा एक बार फिर कुछ भूल गए। 'हिटमैन' की यह कहानी कभी खत्म नहीं हो वाली, एक बेहतरीन कैरेक्टर।'' दूसरे ने कहा, ''यह तो हिटमैन का रोज का काम है।'' अन्य ने कमेंट किया, ''रोहित शर्मा भाऊ को हम लोग भुल्ला क्यों नहीं कहते।''
गौरतलब है कि रोहित जल्द ही एक्शन में दिखेंगे। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके रोहित श्रीलंका वनडे सीरीज में खेलेंगे, जिसका आगाज दो अगस्त से होना है। रोहित के अलावा स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी इस सीरीज में खेलेंगे। भारत और श्रीलंका के बीच 27 जनवरी से टी20 सीरीज आयोजित होगी, जिसमें भारत की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।