DC vs SRH मुकाबले में हुए 7 बदलाव, तीन खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से हुए बाहर
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2022 का 50वां मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में एसआरएच के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है।

इस खबर को सुनें
DC vs SRH, IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2022 का 50वां मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में एसआरएच के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। आज के मुकाबले में दोनों टीमों ने मिलाकर कुल 7 बदलाव किए हैं। हैदराबाद तीन तो दिल्ली चार बदलावों के साथ आज मुकाबले में उतरेंगी। इन 7 बदलावों में से तीन बदलाव खिलाड़ियों के चोटिल होने के चलते किए गए हैं
टी नटराजन और वॉशिंगटन सुंदर ने बढ़ाई हैदराबाद की मुश्किलें
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में वॉशिंगटन सुंदर और टीनटराजन चोटिल हो गए थे। वॉशिंगटन सुंदर को उसी जगह फिर चोट लगी जहां उन्हें पहले लगी थी, वहीं नटराजन पिछले मैच में निगल इंजरी के चलते बाहर थे। हैदराबाद ने तीसरा बदलाव मार्को जेनसन के रूप में किया है, टीम ने उन्हें आज आराम दिया है। हैदराबाद के लिए आज कार्तिक त्यागी, श्रेयस गोपाल और सीन एबट के रूप में तीन खिलाड़ी डेब्यू करेंगे।
अक्षर पटेल हुए चोटिल, पंत ने शॉ को किया बाहर
दिल्ली कैपिटल्स ने आज के मुकाबले में कुल चार बदलाव किए हैं। पंत ने टॉस के दौरान बताया कि अक्षर पटेल चोट के चलते बाहर हुए हैं, वहीं पिच को देखते हुए उन्होंने पृथ्वी शॉ, चेतन सकारिया और मुस्ताफिजुर रहमान को बाहर का रास्ता दिखाया है। दिल्ली के लिए इन चार खिलाड़ियों की जगह एनरिच नॉर्खिया, मंदीप सिंह, रिपल पटेल और खलील अहमद खेलेंगे।
देखें दिल्ली बनाम हैदराबाद मुकाबले की प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, मंदीप सिंह, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (w/c), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, रिपल पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद, एनरिक नॉर्खिया
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (c), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (wk), शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, सीन एबॉट, कार्तिक त्यागी, उमरान मलिक