क्या तीसरे टी20 मैच में शुभमन गिल की जगह मिलना चाहिए पृथ्वी शॉ को मौका? वसीम जाफर ने दिया जवाब
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने वनडे इंटरनेशनल में दमदार प्रदर्शन किया है, लेकिन टी20 इंटरनेशनल में वह इस प्रदर्शन को जारी नहीं रख पाए, क्या उनकी जगह पृथ्वी शॉ को तीसरे मैच में खेलना चाहिए?

इस खबर को सुनें
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के दो मैच हो चुके हैं और फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। सीरीज का आखिरी मैच 1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पहला मैच 21 रनों से गंवाया था, लेकिन रविवार को खेले गए दूसरे मैच में छह विकेट से जीत दर्ज कर वापसी की। इस मैच के बाद टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने कुछ अहम सवालों के जवाब दिए।
सूर्या की गलती से रन आउट हो गए वॉशिंगटन, मैच के बाद SKY ने कही ये बात
ईएसपीएनक्रिकइंफो पर उनसे जब पूछा गया कि क्या अहमदाबाद में टीम इंडिया सीरीज 2-1 से जीतेगी, तो उन्होंने कहा, 'हां, मैंने पहले भी यही प्रिडिक्शन किया था, कि भारत यह सीरीज 2-1 से जीतेगा। दूसरा टी20 मैच जीतने के बाद भारत जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगा।' जाफर से जब पूछा गया कि क्या तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में शुभमन गिल की जगह पृथ्वी शॉ को मौका मिलना चाहिए, इस पर उन्होंने जवाब में कहा, 'हां, मुझे लगता है कि टीम मैनेजमेंट को सोचना चाहिए, हालांकि हमने देखा है कि टीम मैनेजमेंट बहुत ज्यादा बदलाव नहीं करता है, लेकिन शायद इस मामले में टीम को सोचना चाहिए।'
इसे भी पढ़ेंः 100 रन बनाने में भारत की हालत हुई खराब, दूसरा मैच 6 विकेट से जीता
इसके अलावा जाफर का मानना है कि वॉशिंगटन सुंदर ने जिस तरह से सूर्यकुमार यादव के लिए अपना विकेट सैक्रिफाइस किया था, वह इस मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वॉइंट था। उन्होंने वॉशिंगटन के इस फैसले की जमकर तारीफ की। सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंद पर नॉटआउट 26 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच चुने गए।