बांग्लादेश के पूर्व अंडर-19 क्रिकेटर मोहम्मद शोजिब का दुर्गापुर में निधन हो गया, स्थानीय पुलिस ने उनकी आत्महत्या की पुष्टि की है। शोजिब दाएं हाथ के बल्लेबाज थे, जिन्होंने आखिरी बार 2017-18 में ढाका प्रीमियर लीग में शाइनपुकुर क्रिकेट क्लब के लिए खेला था। मोहम्मद ने तीन लिस्ट ए मैच खेल हैं, जिसमें वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके।
INDvAUS: क्या कमिंस होंगे ODI सीरीज का हिस्सा? जानिए उनका जवाब
उन्होंने 2017 में श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाफ तीन यूथ वनडे मैच भी खेला था। उन्हें 2018 के वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के अंडर-19 टीम में भी शामिल किया गया। उन्होंने हालांकि मार्च 2018 से कोई मैच नहीं खेला है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के निदेशक खालिद महमूद ने शोजिब को एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर के रूप में याद किया है।
जिमी नीशाम ने BBL के नए 'एक्स फैक्टर' नियम की उड़ाई खिल्ली
बांग्लादेशी अखबार ने महमूद के हवाले से बताया, 'मुझे यकीन नहीं हो रहा। यह काफी दुख भरी खबर है। वह एक सलामी बल्लेबाज और मध्यम गति के तेज गेंदबाज थे। उन्होंने शाइनपुकुर क्रिकेट क्लब की ओर से खेला।'