फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट2019 ICC World Cup: सचिन तेंदुलकर ने बताया क्यों विश्व कप में जमकर बरसेंगे रन

2019 ICC World Cup: सचिन तेंदुलकर ने बताया क्यों विश्व कप में जमकर बरसेंगे रन

2019 ICC World Cup: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा कि इंग्लैंड में विश्व कप के दौरान पिचें बल्लेबाजों की मददगार होंगी लेकिन गर्म मौसम के कारण गेंद उतना स्विंग...

2019 ICC World Cup: सचिन तेंदुलकर ने बताया क्यों विश्व कप में जमकर बरसेंगे रन
लाइव हिन्दुस्तान टीम,मुंबईThu, 02 May 2019 01:37 PM
ऐप पर पढ़ें

2019 ICC World Cup: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा कि इंग्लैंड में विश्व कप के दौरान पिचें बल्लेबाजों की मददगार होंगी लेकिन गर्म मौसम के कारण गेंद उतना स्विंग नहीं लेगी। विश्व कप 30 मई से इंग्लैंड में शुरू होगा जिसमें 10 टीमें भाग ले रही हैं।

तेंदुलकर ने कहा, 'मुझे बताया गया है कि वहां काफी गर्मी होगी। चैम्पियंस ट्रॉफी में भी विकेट अच्छे थे। गर्मी में विकेट सपाट हो जाते हैं। मुझे उम्मीद है कि बल्लेबाजी के लिए ये शानदार विकेट होगी।' उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि हालात बहुत अलग होंगे बशर्ते बादल नहीं हो। बादल होने पर गेंद स्विंग ले सकती है। ऐसा होगा भी तो लंबे समय नहीं, पहले ओवर तक बस।'

2019 ICC WC: सभी 10 देशों की 15 सदस्यीय टीम घोषित, देखें पूरी लिस्ट

IPL 2019: प्वॉइंट टेबल, पर्पल कैप और ऑरेंज कैप दावेंदारों की लिस्ट यहां देखें

भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और केएल राहुल आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। यह पूछने पर कि इसका फायदा क्या विश्व कप में मिलेगा, उन्होंने कहा, 'किसी भी फॉरमैट में अच्छा प्रदर्शन करने से खिलाड़ी का आत्मविश्वास बढ़ता है। अगर आप किसी भी फॉरमैट में अच्छे हैं तो वो अहम है।' तेंदुलकर ने महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को उनके जन्मदिन पर बधाई भी दी।

उन्होंने कहा, 'हम कुछ सप्ताह पहले मिले थे। मैंने उससे कहा कि 50 हो गए और 50 साल बाकी हैं। वो शानदार इंसान है और बेहद भद्र भी। उसने क्रिकेट के मैदान पर कीर्तिमान बनाए हैं लेकिन उसका सर्वश्रेष्ठ अभी आना बाकी है।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें