VIDEO: इशान किशन ने धौनी के बारे में कही ये बड़ी बात, ऐसे सीखा हेलिकॉप्टर शॉट
मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ बुधवार को खेले गए मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। इशान ने 17 गेंद पर पचासा जड़ा और 21 गेंद पर 62 रनों की पारी खेली। इशान...

मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ बुधवार को खेले गए मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। इशान ने 17 गेंद पर पचासा जड़ा और 21 गेंद पर 62 रनों की पारी खेली। इशान ने अपनी पारी में छह छक्के जड़े और उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।
IPL की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें...
मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 210 रन बनाए, जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स 18.1 ओवर में 108 रनों पर ऑलआउट हो गया। इशान ने इस मैच में एक हेलिकॉप्टर शॉट जड़ा था, जिसपर गेंद बाउंड्री के बाहर गिरी थी और इशान को छक्का मिला था। मैच के बाद इशान ने बातचीत के दौरान बताया कि फिलहाल वो बहुत भूखे हैं और इंटरव्यू के तुरंत बाद डिनर के लिए भागेंगे।
जादूगर ने धौनी से ऐसा क्या कहा कि माही बोल पड़े- मेरी बीवी को मत बताना
VIDEO: जब इशान ने जड़ा धौनी जैसा छक्का, हर कोई बस देखता ही रह गया
इशान ने महेंद्र सिंह धौनी के लिए भी कुछ अहम बातें कही, इशान ने कहा, 'धौनी भाई महान खिलाड़ी हैं। मैं भी झारखंड से हूं। वो जब भी मिलते हैं मुझे कुछ ना कुछ टिप्स देते हैं। मैं उनसे बहुत कुछ सीख रहा हूं।'
हेलिकॉप्टर शॉट को लेकर उन्होंने कहा, 'मैंने इस शॉट की नेट्स पर खूब प्रैक्टिस की है। मैंने सोचा था कि यॉर्कर लेंथ गेंद आई तो ऐसे ही कुछ खेलूंगा।'