फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटIPL2018: जोस बटलर को आउट करने से पहले कुलदीप यादव ने बुना था ये जाल, जानिए कैसे

IPL2018: जोस बटलर को आउट करने से पहले कुलदीप यादव ने बुना था ये जाल, जानिए कैसे

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स का प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होना लगभग तय हो चुका है। कोलकाता नाईट राइडर्स ने होमग्राउंड पर राजस्थान रॉयल्स को दो ओवर शेष रहते...

IPL2018: जोस बटलर को आउट करने से पहले कुलदीप यादव ने बुना था ये जाल, जानिए कैसे
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 16 May 2018 02:40 PM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स का प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होना लगभग तय हो चुका है। कोलकाता नाईट राइडर्स ने होमग्राउंड पर राजस्थान रॉयल्स को दो ओवर शेष रहते हुए छह विकेट से हराया। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया। कुलदीप ने चार ओवर में 20 रन देकर चार विकेट लिए।

IPL की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें... 

उन्होंने जोस बटलर का विकेट लेकर केकेआर की मैच में वापसी कराई थी। मैन ऑफ द मैच चुने गए कुलदीप ने मैच के बाद कहा, 'जिस तरह की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स ने की थी, मैं उसे देखकर दबाव में था। मैं बस विकेट लेने के बारे में ही सोच रहा था। जोस बटलर फॉर्म में थे और मैं उनको ही आउट करने के बारे में सोच रहा था। आपको खुद का हौसला बढ़ाना होता है।'

VIDEO: रैना की मां से मिलते ही धौनी ने किया ऐसा, दिल जीत लेगा ये वीडियो

IPL2018: इमोशनल मेसेज के साथ वॉर्न, स्टोक्स और बटलर ने छोड़ा राजस्थान रॉयल्स का साथ

उन्होंने कहा, 'आपको अपनी ताकत पर भरोसा करना होता है और साथ ही बेसिक्स याद रखने होते हैं। मुझे मालूम था कि जोस बटलर स्वीप शॉट खेलने जाएंगे और इसीलिए मैंने वो क्विक गेंद फेंकी थी। आपको हर मैच में हर बल्लेबाज के लिए प्लैनिंग करनी चाहिए। कभी ये आपके हिसाब से होता है, कभी नहीं लेकिन आपको हमेशा कोशिश करनी चाहिए।'

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें