फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेटधौनी का खुलासा- भज्जी और दीपक को इसलिए भेजा बैटिंग ऑर्डर में ऊपर, चारो खाने चित हो गया किंग्स इलेवन पंजाब

धौनी का खुलासा- भज्जी और दीपक को इसलिए भेजा बैटिंग ऑर्डर में ऊपर, चारो खाने चित हो गया किंग्स इलेवन पंजाब

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दो साल के बैन के बाद वापसी करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने लीग राउंड का जीत के साथ आगाज किया और फिर अंत भी जीत से ही किया। रविवार को पुणे में खेले गए मैच में चेन्नई...

धौनी का खुलासा- भज्जी और दीपक को इसलिए भेजा बैटिंग ऑर्डर में ऊपर, चारो खाने चित हो गया किंग्स इलेवन पंजाब
लाइव हिन्दुस्तान टीम,पुणेMon, 21 May 2018 10:14 AM
ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दो साल के बैन के बाद वापसी करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने लीग राउंड का जीत के साथ आगाज किया और फिर अंत भी जीत से ही किया। रविवार को पुणे में खेले गए मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को पांच विकेट से हराया। 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने 19.1 ओवर में पांच विकेट पर 159 रन बना डाले। इस मैच में कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ ऐसी गुगली फेंकी कि हर कोई देखकर दंग रह गया।

IPL की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें...

धौनी को बेस्ट क्रिकेटिंग ब्रेन कहा जाता है और वो हर मैच में कुछ ऐसा कर भी देते हैं, कि ये बात सच भी साबित होती है। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सीएसके के तीन विकेट 27 रनों पर गिर चुके थे। टीम मुश्किल में नजर आ रही थी। धौनी ने सैम बिलिंग्स के शून्य पर आउट होते ही बैटिंग के लिए हरभजन सिंह को भेज दिया। भज्जी के आउट होने के बाद दीपक चाहर को बल्लेबाजी के लिए भेजा।

धौनी खुद इन दोनों से नीचे बल्लेबाजी के लिए आए। इसके पीछे धौनी की एक खास चाल थी। धौनी ने मैच के बाद इसका खुलासा किया। धौनी ने बताया, 'भज्जी और चाहर को मैंने इसलिए भेजा की उनके खेमे में कुछ उत्सुकता जगे। किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजों ने अचानक से यॉर्कर और बाउंसर गेंद डालना शुरू कर दिया। जब बल्लेबाज बैटिंग करने आते हैं तो गेंदबाज अच्छी लेंथ पर टिके रहते हैं और प्लान से गेंदबाजी करते हैं।'

IPL-11 CSKvKXIP: प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई पंजाब, चेन्नई ने 5 विकेट से हराया

DDvMI: मुंबई इंडियंस का ये खिलाड़ी पलट सकता था मैच, जानें मैच के बाद क्या कहा

धौनी ने आगे कहा, 'भज्जी और चाहर के खिलाफ वो अपनी लय खो बैठे। उन्होंने गुड लेंथ पर गेंदबाजी नहीं की और अपने प्लान से भी हट गए।' धौनी का ये दांव टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहा। भज्जी ने 22 गेंद पर 19 और चाहर ने 20 गेंद पर 39 रनों की पारी खेली। धौनी 7 गेंद पर 16 रन बनाकर नॉटआउट लौटे और टीम को जीत तक पहुंचाया। रैना ने 48 गेंद पर 61 रनों की नॉटआउट पारी खेली।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें