फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट2018 Asia Cup India vs Pakistan जहीर की धौनी को सलाह- PAK के खिलाफ बल्लेबाजी में करें ये बदलाव

2018 Asia Cup India vs Pakistan जहीर की धौनी को सलाह- PAK के खिलाफ बल्लेबाजी में करें ये बदलाव

एशिया कप में भारत का आगाज कुछ बहुत शानदार नहीं रहा। हांगकांग के खिलाफ भारत को 26 रनों की जीत के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। महेंद्र सिंह धौनी इस मैच में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। अब भारत...

2018 Asia Cup India vs Pakistan जहीर की धौनी को सलाह- PAK के खिलाफ बल्लेबाजी में करें ये बदलाव
एजेंसी,मुंबईWed, 19 Sep 2018 12:58 PM
ऐप पर पढ़ें

एशिया कप में भारत का आगाज कुछ बहुत शानदार नहीं रहा। हांगकांग के खिलाफ भारत को 26 रनों की जीत के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। महेंद्र सिंह धौनी इस मैच में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। अब भारत और पाकिस्तान के बीच आज खेले जाने वाले मैच से पहले पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने उन्हें जरूरी सलाह दी है। जहीर का कहना है कि अनुभव को देखते हुए महेन्द्र सिंह धौनी को चौथे स्थान पर बल्लेबाजी करनी चाहिए।

जहीर ने स्टार स्पोर्ट्स से जारी एक बयान में कहा, 'वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए मुझे लगता है कि चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए धौनी जैसे खिलाड़ी को आना चाहिए। ये काफी अहम स्थान है जहां परिस्थितियों के मुताबिक दबाव झेलना होता है।' भारत के लिए 92 टेस्ट और 200 एकदिवसीय मैच खेल चुके इस गेंदबाज ने कहा, 'अब तक भारतीय टीम उन मैचों को जीतते आई है जिसमें उसे अच्छी शुरूआत मिलती है। ऐसी परिस्थितियों में जहां टीम को अच्छी शुरूआत नहीं मिलती है वहां अनुभव की जरूरत होती है।'

लाइव हिन्दुस्तान पर एशिया कप की फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें... 

गौरतलब है कि दुबई में जब धौनी के आए तो पूरे स्टेडियम में शोर मचने लगा। लेकिन ये उत्साह ज्यादा देर का नहीं चल सका क्योंकि सिर्फ 3 बॉल खेलकर धौनी शून्य पर पवेलियन लौट गए। धौनी ने एहसान खान की बॉल पर कीपर को आसान से कैच थमा दिया। धौनी को जीरो पर आउट होता देख उनके फैंस काफी निराश हुए। अब पाकिस्तान के खिलाफ माही से इंडियन फैंस को काफी उम्मीद है।

INDvPAK: एक बार फिर पाकिस्तान के इन 2 खिलाड़ियों से है भारत को बड़ा खतरा

asia cup 2018 ind vs pak: पाक प्रधानमंत्री इमरान खान भी देखने जाएंगे मैच!

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें