फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट2018 CPL: शोएब मलिक के नाम T20 का बड़ा रिकॉर्ड, विराट कोहली और सुरेश रैना छूट गए बहुत पीछे

2018 CPL: शोएब मलिक के नाम T20 का बड़ा रिकॉर्ड, विराट कोहली और सुरेश रैना छूट गए बहुत पीछे

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक इन दिनों कैरेबियन प्रीमियर लीग में व्यस्त हैं। शोएब गुयाना अमेजन वॉरियर्स के कप्तान हैं। 12 अगस्त को उनकी टीम को बारबाडोस ट्राइडेंट्स के खिलाफ 30 रनों...

2018 CPL: शोएब मलिक के नाम T20 का बड़ा रिकॉर्ड, विराट कोहली और सुरेश रैना छूट गए बहुत पीछे
लाइव हिन्दुस्तान टीम,गुयानाTue, 14 Aug 2018 04:22 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक इन दिनों कैरेबियन प्रीमियर लीग में व्यस्त हैं। शोएब गुयाना अमेजन वॉरियर्स के कप्तान हैं। 12 अगस्त को उनकी टीम को बारबाडोस ट्राइडेंट्स के खिलाफ 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस मैच में शोएब के नाम एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई। शोएब ने 30 गेंद पर 38 रनों की पारी खेली और इस दौरान टी20 क्रिकेट में 8000 रन पूरे कर लिए।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में बल्लेबाजों की दुर्दशा देखते हुए क्या आपको लगता है कि आखिरी के दो टेस्ट मैचों के लिए रोहित शर्मा की टीम में वापसी होनी चाहिए?

ऐसा करने वाले वो दुनिया के महज चौथे बल्लेबाज हैं। शोएब से पहले क्रिस गेल, ब्रेंडन मैक्कलम और कीरन पोलार्ड ऐसा कर चुके हैं। क्रिस गेल के खाते में 11575 टी20 रन हैं और वो दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 10000 से ज्यादा टी20 रन बनाए हैं। ब्रेंडन मैक्कलम के खाते में 9188 रन हैं, जबकि कीरन पोलार्ड ने 8225 रन बनाए।

2018 ENG vs IND test series: टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर, बुमराह हुए पूरी तरह फिट

ENGvsIND: नॉटिंगम टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम में कोई बदलाव नहीं

शोएब मलिक के खाते में अब 8034 रन हो चुके हैं। वहीं इस लिस्ट में नंबर पांच पर भारत के सुरेश रैना हैं, जिनके खाते में 7929 रन हैं और छठे नंबर पर 7744 रनों के साथ विराट कोहली हैं। भारतीय टीम के खिलाड़ी बाकी देशों की टी20 लीग में हिस्सा नहीं लेते, यही वजह है कि उनके टी20 रन बाकी देशों के क्रिकेटरों के मुकाबले कुछ कम हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें