फोटो गैलरी

Hindi News क्रिकेट14 साल के प्रियांशु पड़े पृथ्वी शॉ पर भारी, 98 चौके लगाकर ठोक डाले 556 रन

14 साल के प्रियांशु पड़े पृथ्वी शॉ पर भारी, 98 चौके लगाकर ठोक डाले 556 रन

करोड़ों भारतीय फैंस टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ के स्कूल लेवल पर खेली गई 546 रन की पारी को आज तक नहीं भूल हैं। इसी बीच एक नए बल्लेबाज ने शॉ की 546 रन की पारी को पीछे छोड़ते हुए नया...

14 साल के प्रियांशु पड़े पृथ्वी शॉ पर भारी, 98 चौके लगाकर ठोक डाले 556 रन
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 01 Nov 2018 10:26 AM
ऐप पर पढ़ें

करोड़ों भारतीय फैंस टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी पृथ्वी शॉ के स्कूल लेवल पर खेली गई 546 रन की पारी को आज तक नहीं भूल हैं। इसी बीच एक नए बल्लेबाज ने शॉ की 546 रन की पारी को पीछे छोड़ते हुए नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है।

14 साल के प्रियांशु मोलिया ने डीके गायकवाड़ अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन कर 556 रनों की पारी खेलते हुए सुर्खियां बटोरी। मोहिंदर लाला अमरनाथ क्रिकेट एकेडमी ने प्रियांशु की इस पारी से योगी क्रिकेट एकेडमी को पारी और 690 रनों से रौंदा।

मोहिंदर अमरनाथ के इस शिष्य ने 319 गेंदों का सामना कर 98 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 556 रनों की पारी खेली। योगी क्रिकेट एकेडमी की पहली पारी को 52 रनों पर समेटने के बाद अमरनाथ क्रिकेट एकेडमी ने पहली पारी 4 विकेट पर 826 रन बनाकर घोषित की। इसके बाद योगी एकेडमी की दूसरी पारी 84 रनों पर ढेर हुई। प्रियांशु ने दोहरा प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 2 विकेट लिए।

INDvsWI 5th ODI: बैटिंग या फील्डिंग नहीं, इस मामले में विराट के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका

योगी क्रिकेट एकेडमी की पहली पारी को 52 रनों पर समेटने के बाद अमरनाथ क्रिकेट एकेडमी ने 4 विकेट पर 826 रन बनाकर पारी घोषित की। इसके बाद दूसरी पारी में योगी एकेडमी 84 रनों पर ढेर हो गई।

मात्र 1 रन बनाते ही धौनी रचेंगे इतिहास,सचिन-विराट के क्लब में होगा नाम

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें