वर्ल्ड कप 2023 में 10 टीमों ने मिलकर रचा नायाब इतिहास, 31 साल बाद पॉइंट्स टेबल में हुआ कुछ ऐसा
World Cup 2023 Points Table Record: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। वर्ल्ड कप राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जा रहा है। वर्ल्ड कप में 31 साल बाद एक नायाब इतिहास रचा गया है।

भारत में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का धूम-धड़ाका जारी है, जिसमें 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। वर्ल्ड कप को शुरू हुए तीन हफ्ते से अधिक हो चुके हैं और अब तक कई बड़े रिकॉर्ड बने और ध्वस्त हुए। टूर्नामेंट में दो बड़े उलटफेर भी देखने को मिल चुके हैं। वहीं, सभी दस टीमों ने मिलकर टूर्नामेंट में एक नायाब इतिहास रच डाला है। 31 साल बाद पहली बार वर्ल्ड कप की पॉइंट्स टेबल में सभी टीमों का खाता खुला है। आईसीसी ने खुद इस रिकॉर्ड की जानकारी दी।
आईसीसी ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''1992 के बाद पहली बार मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप में हर टीम ने कम से कम एक मैच जीता है।'' बता दें कि न्यूजीलैंड फिलहाल पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर काबिज है। न्यूजीलैंड के आठ अंक हैं। भारत के भी आठ अंक हैं लेकिन न्यूजीलैंड का नेट रन रेट थोड़ा बेहतर है। भारतीय टीम अगर आज न्यूजीलैंड को हरारने में कामयाब रहा तो टॉप पर पहुंच जाएगी। साउथ अफ्रीका 6 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान चार-चार अंकों के साथ क्रमश: चौथे और पांचवें पायदान पर हैं। दोनों ने दो-दो मैच जीते और दो-दो गंवाए हैं। बांग्लादेश छठे, नीदरलैंड सातवें, श्रीलंका आठवें, डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड नौवें औ अफगानिस्तान सबसे नीजे दसवें नंबर पर हैं। इन पाचों के दो-दो अंक हैं। नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 38 और अफगानिस्तना ने इंग्लैंड को 69 रन से हराकर सभी को हैरत में डाल दिया। गौरतलब है कि टूर्नामेंट राउंड रॉबिन फॉर्मेट खेले जा रहा है, जिसमें सभी टीम एक-दूसरे से भिड़ती हैं।
