Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Steve Smith retires from ODI cricket after Champions Trophy loss to India

सेमीफाइनल हारने के बाद स्टीव स्मिथ ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, नहीं खेलेंगे ODI क्रिकेट

टीम इंडिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल हारने के बाद स्टीव स्मिथ ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। वे ऑस्ट्रेलिया के लिए ODI क्रिकेट नहीं खेलेंगे।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 5 March 2025 12:02 PM
share Share
Follow Us on
सेमीफाइनल हारने के बाद स्टीव स्मिथ ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, नहीं खेलेंगे ODI क्रिकेट

टीम इंडिया के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ टीम के कप्तान थे, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम सेमीफाइनल तक का ही सफर तय कर पाई। ऐसे में अब उन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। हालांकि, वे ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते रहेंगे। उनकी इच्छा है कि वे देश के लिए ओलिंपिक 2028 में भी खेलें।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक, स्मिथ टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सिलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे। उनका ये फैसला शायद लॉस एंजिल्स में 2028 ओलिंपिक खेलों का हिस्सा बनने की इच्छा को दर्शाता है। दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में हार के बाद अपने फैसले के बारे में स्टीव स्मिथ ने टीम के साथियों को बताया और कहा कि ऐसा लगता है कि अब खेल छोड़ने का सही समय है।

ये भी पढ़ें:पिछले 14 महीने में बदल गए पाकिस्तान के 4 कप्तान, अब रिजवान पर गिरी गाज

स्मिथ ने एक प्रेस रिलीज में कहा, "यह एक शानदार सफर रहा है और मैंने इसके हर मिनट का आनंद लिया है। बहुत सारे अद्भुत पल और शानदार यादें रही हैं। दो विश्व कप जीतना एक शानदार उपलब्धि थी, साथ ही कई शानदार साथियों ने इस यात्रा को साझा किया। अब लोगों के लिए 2027 वनडे विश्व कप की तैयारी शुरू करने का एक शानदार अवसर है, इसलिए ऐसा लगता है कि अब खेल छोड़ने का सही समय है। टेस्ट क्रिकेट अभी भी प्राथमिकता है और मैं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, सर्दियों में वेस्टइंडीज और फिर घर पर इंग्लैंड के खिलाफ खेलने को लेकर उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि मुझे अभी भी उस मंच पर योगदान देने के लिए बहुत कुछ करना है।"

2 जून को 36 साल के होने जा रहे स्टीव स्मिथ ने 19 फरवरी 2010 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और 4 मार्च 2025 को अपना आखिरी वनडे मैच उन्होंने भारत के खिलाफ खेला है। इन 15 सालों में उन्होंने तमाम उपलब्धियां अपने नाम कीं। डेब्यू मैच में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई थी, क्योंकि तब वे एक स्पिनर के तौर पर ज्यादा प्रिफर किए जाते थे। उस मैच में उनको दो विकेट मिले थे। वहीं, अंतिम मैच में भारत के खिलाफ उन्होंने 96 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली।

ये भी पढ़ें:भारत से सेमीफाइनल में 'पंगा' मत लो, ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

बाएं हाथ के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 169 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वे इन मैचों की 153 पारियों में कुल 5727 रन बनाने में सफल रहे। उनका सर्वाधिक स्कोर 164 है। उनका औसत इस फॉर्मेट में 43.06 का है, जबकि 87.13 के स्ट्राइक रेट से स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 34 अर्धशतक शामिल हैं। वे 20 बार नाबाद भी लौटे हैं। 517 चौके और 57 छक्के उन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में जड़े हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें